Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा से सड़क दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा कि ट्रक की चपेट में आने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.
Trending Photos
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा से सड़क दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा कि ट्रक की चपेट में आने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. ये चारों लोग एर ही परिवार के बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ये चारों लोग बाइक पर सवार होकर निकले थे जहां ट्रक की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई है.
बताया जा रहा कि, पांच लोग दो बाईक पर सवार होकर निकले थे. जहां चार लोग की मौके पर मौत हो गई और एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये चारों युवक साकेत परिवार के बताए जा रहे हैं. बाईक पर सवार युवक बनकुइया भट्टा से गांव की ओर जा रहे थे. एक्सीडेंट की जगह मरहा गांव के पास का बताया जा रहा है. युवकों की मौत पर उनके परिजनों ने घटनास्थल पर चक्का जाम कर दिया है. घटनास्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले को कंट्रोल करने में लगी है. मामला चोरहटा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
खबर से जुड़ी अपडेट जारी है......