ई-स्कूटी के बाद अब लैपटॉप की बारी, 21 फरवरी को रहें तैयार, मध्य प्रदेश में मोहन सरकार 90 हजार छात्रों देगी गिफ्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2650937

ई-स्कूटी के बाद अब लैपटॉप की बारी, 21 फरवरी को रहें तैयार, मध्य प्रदेश में मोहन सरकार 90 हजार छात्रों देगी गिफ्ट


MP News: मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना के तहत एमपी के 90 हजार छात्रों को लैपटॉप देने की तैयारी पूरी हो चुकी है. इससे पहले एमपी की बीजेपी सरकार ने ई-स्कूटी दी थी. 

 

laptop distribution to 12th pass student

Laptop Distribution In MP: मध्य प्रदेश की सरकार प्रदेश के बच्चों के लिए कोई न कोई योजनाएं लाती रहती है जिनसे ना सिर्फ बच्चों को आज लाभ पहुंचता है, उनके भविष्य को उड़ान मिलती है. हाल ही में मोहन सरकार ने मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना के तहत  मेधावी छात्रों को ई-स्कूटी बांटी थी. एक बार फिर से इन्हीं होनहार स्टूडेंट को एमपी सरकार लैपटॉप देने की तैयारी में है. बताया जा रहा कि इस योजना से प्रदेश के कुल 90 हजार छात्रों लैपटॉप देने की योजना है. लैपटॉप 21 फरवरी को मिलेंगे. 

क्या है पूरी खबर 
दरअसल, एमपी में मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना के तहत 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को स्कूटी और लैपटॉप बाटने का नियम है. इस योजना से 12वीं पास कर कॉलेज जा रहे स्टूडेंट को उनके उज्जवल भविष्य के लिए सरकार की तरफ से एक प्रोत्साहन है. आपको  बता दें कि 5 फरवरी 2025 को 2023-24 शैक्षणिक सत्र के 12वीं  टॉपर स्टूडेंट को ई-स्कूटी  बाटी गई थी जिसके बाद से अब लैपटॉप का बारी है. बताया जा रहा कि 21 फरवरी को करीब 90 हजार विद्यार्थीयों को लैपटॉप बाटा जाएगा. 12वीं के मेधावी स्टूडेंट का सम्मान कार्यक्रम भोपाल के  प्रशासनिक भवन आकदमी परिसर में आयोजित किया जाएगा. 

कौन से स्टूडेंट होते हैं योजना के पात्र 
मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए स्टूडेंट को मूल रूप से मध्य  प्रदेश का निवासी होना जरूरी है. इन्मे वे स्टूडेंट जिन्होंने 2023-24 शैक्षणिक सत्र में 12वीं क्लास में टॉप किया था उन्हें सरकार की तरफ से ई-स्कूटी दी गई थी. मिली जानकारी के अनुसार, 12वीं में टॉप करने वाले 7900 छात्रों को सरकार की तरफ से स्कूटी मिली है. वे छात्र जो उसी सत्र के 12वीं कक्षा में 75% या इससे अधिक अंकों से पास किए हैं उन्हें 21 फरवरी 2025 को सम्मान के साथ लैपटॉप दिया जाएगा. आपको बता दें कि प्रदेश में कुल 4477 स्टूडेंट शामिल हैं जिनकी बेहतर शिक्षा के लिए मोहन सरकार हरदम प्रयास कर रही है. इस योजना के तहत 21 फरवरी को स्टूडेंट के खातों में लैपटॉप के 25-25 हजार रुपए दिए जाएंगे.  स्कूल शिक्षा विभाग में सभी जिलों के बच्चों के बैंक खातों की जानकारी अपडेट कर दी गई है. लैपटॉप की राशि स्टूडेंट्स के खातों में ट्रांस्फर की जाएगी. 

विद्यार्थीयों का खत्म हुआ इंतजार
योजना के लाभार्थियों को पहले यह राशि दिसंबर के अंत तक मिल जाया करती थी, लेकिन इस बार 2023-24 के विद्यार्थियों को 9 महीने का लंबा इंतजार करना पड़ा है. दरअसल, राज्य सरकार ने 33 विभागों की 73 से ज्यादा योजनाओं पर रोक लगा दी थी.  इन्में मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना के साथ लाड़ली बहनों को आवास और स्कूली बच्चों को साइकिल देने जैसी योजनाएं भी शामिल थी. 9 महीने के लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार बच्चों के चेहरे खिल उठेंगे. योजना के तहत बच्चों को बस कुछ ही दिनों बाद इस योजना का लाभ मिलेगा

Trending news