जबलपुर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2650949

जबलपुर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच

MP News: जबलपुर के सेंट गेब्रियल स्कूल में बम से उड़ाने की धमकी मिली है. स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने स्कूल को खाली कराकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

 

जबलपुर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप,  पुलिस ने शुरू की जांच

Jabalpur News: जबलपुर के सेंट गेब्रियल स्कूल में बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. स्कूल को यह धमकी ईमेल के जरिए मिली है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्कूल को खाली करा लिया गया. पुलिस बम विस्फोट टीम के साथ मिलकर स्कूल की गहन तलाशी ले रही है. इस घटना के बाद अभिभावकों में दहशत का माहौल है.  

यह भी पढ़ें: ई-स्कूटी के बाद अब लैपटॉप की बारी, 21 फरवरी को रहें तैयार, मध्य प्रदेश में मोहन सरकार 90 हजार छात्रों देगी गिफ्ट

ईमेल के जरिए मिली धमकी
दरअसल, यह पूरी घटना जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र स्थित सेंट गेब्रियल स्कूल की है. धमकी मेल के जरिए दी गई, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बम विस्फोट टीम को मौके पर बुलाया और स्कूल का सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सभी बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्कूल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें: कामायनी एक्सप्रेस 11072 में बम की सूचना, बनारस से मुंबई जा रही थी ट्रेन

इससे पहले भोपाल के स्कूल को मिली थी धमकी
बता दें कि यह इस तरह का पहला मामला नहीं है. इससे पहले राजधानी भोपाल के पिपलानी स्थित हरमन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले ने स्कूल की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर IED ब्लास्ट से बिल्डिंग को उड़ाने की चेतावनी दी थी. धमकी भरा मेल शनिवार सुबह 10.30 बजे आया था. धमकी मिलने के बाद वे तुरंत बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही जांच एजेंसियां ​​और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया था. इसके अलावा एटीएस की टीम भी जांच के लिए पहुंची थी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news