MP News: मुख्यमंत्री मोहन ने 7 महीने बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने अफसरों के बीच काम का बंटवारा कर दिया है. आइए जानते हैं किसे क्या जिम्मेदारी मिली.
Trending Photos
Madhya Pradesh News In Hindi: मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में 7 महीने बाद मुख्यमंत्री मोहन ने अहम बदलाव किए. अफसरों के बीच काम का बंटवारा करते हुए डॉ. राजेश राजौरा समेत कई अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) से पहले सीएम ने अफसरों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं. चंद्रशेखर वालिम्बे को 18 विभागों का प्रभार दिया गया, जबकि सिबी चक्रवर्ती को मुख्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास का सचिव बनाया गया. वहीं इलैया राजा को मुख्यमंत्री की घोषणाओं और फॉलोअप की जिम्मेदारी सौंपी गई.
यह भी पढ़ें: MP News: टक्कर के बाद कार में लगी आग, जिंदा जला युवक, 2 ने कूदकर बचाई जान
GIS से पहले CMO में बड़ा बदलाव
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सोमवार 17 फरवरी को मुख्यमंत्री कार्यालय में अफसरों के बीच काम का बंटवारा कर दिया है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) से पहले सीएम ने अफसरों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं.
यह भी पढ़ें: मोबाइल पर कर रही थी बात, फिर पुल से चलती मालगाड़ी पर कूदी महिला, देख शॉक हो गए लोग
जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी
डॉ.राजेश राजौरा को कैबिनेट, मुख्यमंत्री के दौरे, कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस, सीएम की घोषणाएं, प्रशासनिक सुधार एवं नवाचार, प्रदेश की प्रमुख परियोजनाओं की मॉनिटरिंग, सिंहस्थ 2028 की मॉनिटरिंग और इंदौर-उज्जैन संभाग से जुड़े प्रशासनिक समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है. सिबी चक्रवर्ती एम. सचिव को सचिव मुख्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास समेत अन्य का प्रभार दिया गया है. टी. इलैया राजा को वित्त विभाग, संसदीय कार्य, सहकारिता, श्रम, अनुसूचित जाति कल्याण आदि की जिम्मेदारी दी गई है. चंद्रशेखर वालिम्बे अपर सचिव को जीएडी, जीएडी कार्मिक, गृह, जनसंपर्क, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, स्कूल शिक्षा, विधि, जनजातीय कार्य, खनन, वन, नगरीय विकास, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन, जल संसाधन समेत अन्य की जिम्मेदारी दी गई है.
इसके अलावा अपर सचिव अरुण परमार को मुख्यमंत्री के दौरे और सीएम हाउस में गृह, जेल और युवा कल्याण विभाग को छोड़कर अन्य विभागों की ई-फाइलों पर मंजूरी की जिम्मेदारी दी गई है. सीएम के दौरे और बैठक का कार्यक्रम तय करने की जिम्मेदारी. अपर सचिव लक्ष्मण मरकाम एसीएस डॉ. राजेश राजौरा को रिपोर्ट करेंगे और उनका काम देखेंगे. उन्हें विधानसभा के कामकाज और मुख्यमंत्री की बैठकों के लिए चर्चा बिंदु तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है. इन अफसरों के अलावा अन्य को भी नई जिम्मेदारी दी गई है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!