MP Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर अब अपने ही सवाल उठा रहे हैं. एमपी में कांग्रेस के सीनियर नेता ने हार पर क्रिकेट कमेंट्री ही कर दी.
Trending Photos
दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद कांग्रेस में अपने ही सवाल उठा रहे हैं. क्योंकि बीजेपी ने एक तरफ जहां 27 साल बाद शानदार तरीके से सत्ता में वापसी कर ली तो वहीं कभी दिल्ली की सत्ता पर लगातार काबिज रहने वाली कांग्रेस पार्टी 70 में से 1 भी सीट नहीं जीत पाई और 15 साल बाद भी उसे एक भी सीट नहीं मिली. जिस पर एमपी में कांग्रेस के एक सीनियर नेता पूर्व सांसद और पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठा दिए, खास बात यह है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है, जिसमें अनोखे अंदाज में क्रिकेट कमेंट्री ही कर दी.
लक्ष्मण सिंह ने की कमेंट्री !
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस की हार पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा 'दिल्ली के चुनाव ( T 20) में 15 ओवर अर्थात् 15 वर्ष में एक भी रन अर्थात सीट कांग्रेस नहीं ला सकी, अति दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है, परंतु पर्ची वाला मुख्य मंत्री अगर बनता है तो आगे जीत निश्चित है, थोड़ा और इंतजार करें, @INCIndia'
यह कोई पहला मौका नहीं है जब लक्ष्मण सिंह ने इस तरह से पोस्ट करके अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा हो. इससे पहले भी कई बार वह अपनी ही पार्टी को अपनी पोस्टों के जरिए घेर चुके हैं. यही वजह है कि उनकी इस सोशल मीडिया पोस्ट की चर्चा एक बार फिर प्रदेश के सियासी गलियारों में हो रही है. क्योंकि लक्ष्मण सिंह हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.
दिल्ली में कांग्रेस को नहीं मिली एक भी सीट
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 48 तो आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं, लेकिन कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली. खास बात यह है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 67 सीटों पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. केवल तीन ही सीटों पर पार्टी की जमानत बची, जबकि एक सीट पर दिल्ली में कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही.
ये भी पढ़ेंः मिर्जापुर अब कहलाएगा मीरापुर, CM ने बदले देवास जिले के 54 गांवों के नाम
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!