TS Singh Deo: किस बात पर बोले सिंहदेव 'मैं बिल्कुल संतुष्ट नहीं हूं', कहा- काका-बाबा से काम नहीं चलेगा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1760199

TS Singh Deo: किस बात पर बोले सिंहदेव 'मैं बिल्कुल संतुष्ट नहीं हूं', कहा- काका-बाबा से काम नहीं चलेगा

TS Singh Deo In Surguja: छत्तीसगढ़ (chhattisgarh news) का उपमुख्यमंत्री बनने के बाद टीएस सिंहदेव बीती रात सरगुजा पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात की और कई सवालों का जवाब दिया. चुनाव में काका बाबा के सवाल और उन्होंने रुख साफ कर दिया है.

TS Singh Deo: किस बात पर बोले सिंहदेव 'मैं बिल्कुल संतुष्ट नहीं हूं', कहा- काका-बाबा से काम नहीं चलेगा

TS Singh Deo In Surguja: सरगुजा। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh news) के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) उपमुख्यमंत्री बनने के बाद गुरुवार देर रात सरगुजा पहुंचे. इस दौरान अंबिकापुर के राजीव भवन में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजियों के साथ उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई. उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने मीडिया से चर्चा की और उनके सवालों को जवाब दिया.

'मैं बिल्कुल संतुष्ट नहीं हूं'
प्रशासन के सवाल पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि जिस तरीके से व्यवस्थाएं हैं. इससे मैं बिल्कुल संतुष्ट नहीं हूं और प्रयास रहेगा कि जनउन्मुखी प्रशासन होना चाहिए. मेरे लिए हो या किसी के लिए या फिर सत्तापक्ष के लिए ही. आप उनसे डायरेक्शन लीजिए ये बात अलग है. लेकिन, लोगों को कांग्रेस से कार्यकर्ताओं को लगना चाहिए की हम और हमारी सरकार लोगों के लिए काम कर रही है. हम अपनी सरकार में काम करने के लिए आग आना चाहते हैं.

Sharabi Aur Saand: शराबी को सांड से हो गया प्यार! सड़क पर करने लगा ऐसा रोमांस; आंख मूंद लोगों ने फेरा सिर

क्यों सौंपी गई है जिम्मेदारी?
उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मुझे 90 विधानसभा क्षेत्र में काम करने के लिए जवाबदारी सौंपी गई है. जिससे सभी साथ ही प्रदेश में एक साथ काम कर सकें. जिस तरह से पिछले चुनाव में एकजुट कर हमने काम किया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में गाहे-बगाहे इस बात की चर्चाएं थी की तालमेल नहीं है. खटपट की स्थितियां आए दिन देखने को मिलती थी. यह सारी परिस्थितियों को दूर करने के लिए आलाकमान ने डिप्टी सीएम की जवाबदारी दी है.

'काका बाबा से काम नहीं चलेगा' (kaka baba se kam nahin chalega)
छत्तीसगढ़ में 2018 से पहले जय और वीरू की जोड़ी ने प्रदेश में खूब सुर्खियां बटोरी और सरकार बनाने में भी अहम भूमिका रही. अब डिप्टी सीएम बनने के बाद काका-बाबा की जोड़ी ने एक बार फिर एक साथ होकर चुनाव लड़ने की हवा दे दी है. लेकिन, इसे डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने खारिज करते हुए कहा कि प्रदेश में बस काका-बाबा की जोड़ी नहीं चलेगी. प्रदेश में 23000 पोलिंग बूथ है. कहा-कहा काका और बाबा जाएंगे. सबको एक साथ लेकर चलना होगा तभी हम प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने में सफल होंगे.

Man Romantic With King Kobra: फनफनाते फन वाले 5 किंग कोबरा से शख्स का रोमांस, किसिंग का वीडियो हुआ वायरल

Trending news