वेज चीज सेंडविच में निकला कॉकरोच, मुंह में आया बाल तब पता चला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2650365

वेज चीज सेंडविच में निकला कॉकरोच, मुंह में आया बाल तब पता चला

MP News: उज्जैन के नानाखेड़ा स्थित एक वेज रेस्टोरेंट के वेज चीज सेंडविच में कॉकरोच मिलने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. ग्राहक ने इस घटना के बाद रेस्टोरेंट संचालक से शिकायत करने के साथ ही खाद्य अधिकारी से भी शिकायत दर्ज कराई है. 

वेज चीज सेंडविच में निकला कॉकरोच, मुंह में आया बाल तब पता चला

Madhya Pradesh News: उज्जैन के नानाखेड़ा स्थित एक वेज रेस्टोरेंट के वेज चीज सेंडविच में कॉकरोच मिलने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. ग्राहक ने इस घटना के बाद रेस्टोरेंट संचालक से शिकायत करने के साथ ही खाद्य अधिकारी से भी शिकायत दर्ज कराई है. ग्राहक ने कॉकरोच की फोटो और वीडियो भी अधिकारियों के साथ शेयर की हैं. यह घटना अब सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रही है.

रविवार को उज्जैन के रवि बेदी और यश वाणी ने नानाखेड़ा स्थित सागर गेरे रेस्टोरेंट से 135 रुपये का वेज सेंडविच ऑर्डर किया था. जब वे घर पहुंचे और सेंडविच का सेवन करना शुरू किया, तो यश के मुंह में अचानक एक कॉकरोच आ गया. यश ने पहले तो समझा कि मुंह में बाल आ गया है, लेकिन बाद में देखा कि सेंडविच में कॉकरोच था.

ग्राहक ने दर्ज कराई शिकायत
इसके बाद दोनों ग्राहक सेंडविच लेकर रेस्टोरेंट पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई. रेस्टोरेंट संचालक ने ग्राहक को सेंडविच बदलने का ऑफर दिया, लेकिन ग्राहक ने ऐसा करने से इंकार कर दिया. इस घटना के बाद ग्राहकों ने खाद्य अधिकारी से इसकी शिकायत की और घटना का सबूत स्वरूप कॉकरोच की तस्वीरें और वीडियो अधिकारियों को भेजी.

मामले की हो रही जांच
हालांकि, इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक ने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया. खाद्य अधिकारी बीएस देवलिया ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news