MP News: कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर के भीख मांगने वाले बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराया है. इस पहल के लिए शहर में उनकी खूब तारीफ हो रही है.
Trending Photos
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में भीख मांगने वाले बच्चों को एक नई शुरुआत मिली है. कलेक्टर आशीष सिंह ने इन बच्चों को भीख मांगने से मुक्त कराकर स्कूलों में दाखिला दिलाया है. इस पहल से इन बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा और वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे. यह पहल इंदौर के लिए एक मिसाल है और दूसरे शहरों के लिए भी प्रेरणादायी है.
यह भी पढ़ें: सोना फिर हुआ महंगा, चांदी के दाम जस के तस, भोपाल में इतने में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड
इंदौर कलेक्टर की सराहनीय पहल
दरअसल, इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह की पहल ने भीख मांगने वाले बच्चों के लिए एक नई राह खोल दी है. कलेक्टर की अगुवाई में भिक्षा मुक्ति अभियान के तहत 30 बच्चों को मुक्त कराया गया था और अब उन्हीं बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराया गया है. इस पहल का उद्देश्य इन बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना और शिक्षा के माध्यम से समाज में योगदान देने के योग्य बनाना है. यह सराहनीय कदम बच्चों के जीवन में बदलाव ला रहा है और कलेक्टर की पहल की पूरे शहर में तारीफ हो रही है. यह कदम भविष्य में और भी बच्चों की मदद करने के लिए प्रेरणा बनेगा.
भिक्षुक मुक्त अभियान में बच्चों को किया था रेस्क्यू
बता दें कि भिखारी मुक्त अभियान में इन बच्चों का रेस्क्यू किया गया था. कलेक्टर आशीष सिंह की इस पहल की शहर में तारीफ हो रही है. इसका उद्देश्य बच्चों को शिक्षा से जोड़कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है.
यह भी पढ़ें: MP में कैसा रहेगा मौसम, होगी बारिश या पड़ेगी ठंड, यहां जानें बिल्कुल लेटेस्ट अपडेट
भिक्षावृत्ति है प्रतिबंधित
बता दें कि कुछ दिन पहले प्रशासन ने भीख मांगने को लेकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया था. इस आदेश के अनुसार किसी भी तरह की भीख मांगने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. भिखारियों को भीख देने या किसी भी तरह का सामान खरीदने पर भी रोक लगा दी गई है. आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश 2 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!