CM के कार्यक्रम के घुसा फर्जी अधिकारी, गले में था आईडी कार्ड, थाने ले गई पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2650279

CM के कार्यक्रम के घुसा फर्जी अधिकारी, गले में था आईडी कार्ड, थाने ले गई पुलिस

Madhya Pradesh News: उज्जैन में एक युवक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम के दौरान मंच तक पहुंच गया. उसके पास सीएम प्रोटोकॉल का आईडी कार्ड और एक वॉकी-टॉकी बरामद हुआ. फिर भी उस पर पुलिस को शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने उसे उठा लिया और थाने ले गई. 

CM के कार्यक्रम के घुसा फर्जी अधिकारी, गले में था आईडी कार्ड, थाने ले गई पुलिस

MP News: उज्जैन में एक युवक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान मंच तक पहुंच गया. उसे सीएम प्रोटोकॉल का अधिकारी बनकर पहुंचते देखा तो पुलिस को शक हुआ. इसके बाद उसे तुरंत पकड़ लिया गया. तलाशी लेने पर युवक के पास से सीएम प्रोटोकॉल का आईडी कार्ड और एक वॉकी-टॉकी बरामद हुआ. पुलिस फिलहाल युवक से पूछताछ कर रही है. जांच की जा रही है कि वह किस मकसद से कार्यक्रम में घुसा था.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को उज्जैन में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. शाम को वे महाकाल मंदिर में रुद्रसागर पर बने सम्राट अशोक सेतु के लोकार्पण समारोह में पहुंचे थे. वहां बड़ी संख्या में लोग सीएम का संबोधन सुनने के लिए मौजूद थे. सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था. इसी बीच कोट पैंट पहने एक युवक को पुलिस अधिकारियों के बीच घूमते देख एडिशनल एसपी नितेश भार्गव को संदेह हुआ. 

युवक के हाथ में था वॉकी-टॉकी
युवक के गले में सीएम प्रोटोकॉल का आईडी कार्ड था और हाथ में वॉकी-टॉकी भी थी. जब पुलिस अधिकारियों ने उसे रोका और पूछताछ की, तो उसने खुद को सीएम सुरक्षा अधिकारी बताया. जब पुलिस ने गहराई से जांच की, तो मामला संदिग्ध लगा. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर महाकाल थाने भेज दिया गया. जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली, तो उसके पास से ''मध्यप्रदेश शासन, मुख्यमंत्री कार्यालय, वल्लभ भवन भोपाल'' का आईडी कार्ड बरामद हुआ, जिस पर नाम सिद्धार्थ जैन, पद प्रोटोकॉल ऑफिसर और आईडी नंबर 2908527 दर्ज था. इसके अलावा, उसके पास एक वॉकी-टॉकी भी मिला, जिस पर मध्यप्रदेश शासन का स्टिकर लगा हुआ था.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें पुलिस युवक को थाने ले जाती हुई दिख रही है. वीडियो में युवक खुद को सीएम सुरक्षा अधिकारी बताता हुआ भी सुनाई दे रहा है. युवक किस मकसद से आया, पुलिस कर रही जांच अब तक पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि युवक किस उद्देश्य से कार्यक्रम में घुसा था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह भी जांच कर रही है कि क्या वह किसी साजिश या बड़े नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं है. पुलिस युवक की मानसिक स्थिति का भी आकलन कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आईडी और वॉकी-टॉकी उसे कहां से मिली. मामले में पुलिस जल्द ही और खुलासे कर सकती है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news