CG Panchayat Chunav Result Live Update: छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव पहले चरण के नतीजे, जिला और जनपद पंचायतों में भाजपा को बड़ी जीत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2650621

CG Panchayat Chunav Result Live Update: छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव पहले चरण के नतीजे, जिला और जनपद पंचायतों में भाजपा को बड़ी जीत

CG Panchayat Chunav Result 2025 Live Update: छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत के पहले चरण का मतदान हो गया है. वहीं, आज इसके परिणाम घोषित होने वाले हैं. छत्तीसगढ़ के 53 ब्लॉक के सभी गांवों में किसकी बनेगी गांव की सरकार, इससे जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहिए zee mpcg के लाइव ब्लॉग के साथ....

CG Panchayat Chunav Result Live Update: छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव पहले चरण के नतीजे, जिला और जनपद पंचायतों में भाजपा को बड़ी जीत
LIVE Blog

CG Tristariya Panchayat Chunav Result 2025 Live Update: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. प्रदेश भर के 53 ब्लॉक की पंचायतों के करीब 76 फीसदी वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोटिंग के बाद देर रात तक काउंटिंग भी हुई. इसके परिणाम आज आ गए हैं. छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के नतीजों से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए जुड़ रहिए zee mpcg के लाइव ब्लॉग के साथ....

18 February 2025
12:29 PM

भाजपा का कब्जा
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस को बड़ी हार मिली है. ज्यादात्तर पंचायतों पर भाजपा का कब्जा देखने को मिला है.

11:48 AM

CG Panchayat Election 2025 Result: भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत

नारायणपुर जिले में पहले चरण में नारायणपुर ब्लाक के हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की बंपर जीत हुई है. जिला पंचायत के 8 सदस्यों में से 7 सदस्यों ने जीत हासिल की है. वहीं, नारायणपुर जनपद पंचायत में 17 सदस्यों में से 14 सदस्य भाजपा समर्थित सदस्यों की जीत हुई है. भाजपा की जीत का जश्न भाजपा कार्यालय में बधाई देकर मिठाई खिलाकर मनाया जा रहा है.

10:31 AM

CG Panchayat Election 2025 Result Live Update: इन प्रत्याशियों को मिली जीत

मानपुर विकासखंड के तीन जिला पंचायत में दो में भाजपा एक कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को मिली जीत. जिला पंचायत क्षेत्र औंधी -भोजेश शाह मंडावी ,जिला पंचायत क्षेत्र मानपुर-कांग्रेस प्रत्याशी सुशीला भंडारी, जिला पंचायत क्षेत्र खडगांव - भाजपा प्रत्याशी रेखा कोठारी को जीत हासिल हुई. जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के मानपुर विकासखंड के 59 पंचायत में शांतिपूर्ण मतदान हुआ जिसमें आम जनता ने अपने मतदान के लिए उत्साहित होकर वोट किए.

09:41 AM

Panchayat Chunav 2025 Result: जीत से उत्साहित भाजपा

नगरीय निकाय चुनावों के बाद पंचायत चुनाव में भी जीत से भाजपा उत्साहित नजर आ रही है. अबतक 120 जिला पंचायत सीटों पर जीत का भाजपा का दावा. भाजपा पंचायत चुनाव संयोजक सौरभ सिंह का दावा. 

09:19 AM

CG Panchayat Election 2025 Result Live Update: नारायणपुर में भाजपा ने लहराया परचण

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी भाजपा ने लहराया परचम , नारायणपुर ब्लाक के जिला पंचायत 08 क्षेत्रों में से 8 में भाजपा समर्थित सदस्यों की हुई जीत , पहली बार इतनी बड़ी संख्या में हुई जीत.

विजय समर्थित प्रत्याशियों के नाम 

01 बिजली से  राजबत्ती जैनू दुग्गा

02 बोरंड से हिना नाग 

03 एडका से संतनाथ उसेंडी 

04 रेमावंड में सुखियारी सलाम

05 बेनूर से नारायण मरकाम 

06 गढ़बेंगाल से प्रमिका कचलाम

07 महिमागवाड़ी से लता कोर्राम

08 छोटेडोंगर से सोनसिंह कोर्राम

09:18 AM

CG Panchayat Chunav Result: 76 फीसदी लोगों ने किया मतदान

छत्‍तीसगढ़ में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में कल 17 फरवरी 2025 को 53 ब्‍लॉकों में वोटिंग हुई थी. वहीं, आज नतीजे घोषित किए जाएंगे. पहले फेस में प्रदेश के 57.99 लाख मतदाताओं में से औसतन 76 फीसदी लोगों ने वोट डाला. इसमें में 75.52 प्रतिशत पुरुष और करीब 76.10 प्रतिशत महिलाएं शामिल थी. 

Trending news