IMD Alert: ठंड को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. क्या ठंड बढ़ेगी.. ठंड कब तक रहेगी, ये ऐसे सवाल हैं जो लोगों को परेशान कर रहे हैं. इस बीच IMD ने मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
Trending Photos
IMD Alert: ठंड को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. क्या ठंड बढ़ेगी.. ठंड कब तक रहेगी, ये ऐसे सवाल हैं जो लोगों को परेशान कर रहे हैं. इस बीच IMD ने मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आई नमी के कारण बारिश होगी. वहीं, तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. आईएमडी ने 6 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.
किन राज्यों में दिखेगा मौसम का असर?
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सबसे ज्यादा रहेगा. इन राज्यों में 4 और 5 फरवरी को बर्फबारी और बारिश की संभावना है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. जिसमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल शामिल हैं.
ठंड कम होगी या फिर बढ़ेगी?
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद फिर से तापमान गिरने लगेगा. उत्तर भारत के कई हिस्सों में 7 फरवरी के बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट हो सकती है. मध्य भारत (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़) में भी तापमान में कमी आएगी. अगले दो दिनों तक कोई खास बदलाव नहीं दिखेगा. लेकिन उसके बाद 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट आ सकती है.
घना कोहरा रहेगा या खत्म होगा?
उत्तर भारत के कई हिस्सों में अभी भी घना कोहरा बना हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 4 फरवरी तक पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कोहरा छाया रहेगा. पूर्वी भारत में पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उड़ीसा में भी 6 फरवरी तक कोहरा बना रह सकता है.
8 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ फिर करेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार, 8 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर 9 और 10 फरवरी को देखने को मिलेगा. इससे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में फिर से बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
मौसम की यह हलचल कब तक जारी रहेगी?
मौसम विभाग के अनुसार 10 फरवरी के बाद मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगेगा और ठंड में भी कमी आ सकती है. हालांकि, अगले कुछ दिनों तक बारिश, ठंडी हवाएं और बर्फबारी के कारण लोगों को सतर्क रहने की जरूरत होगी. ऐसे में उत्तर भारत या पहाड़ी इलाकों में रह रहे लोगों को अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. बारिश, बर्फबारी और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए सतर्क रहना जरूरी है.