भारतीयों का सबसे मनपंसद त्यौहार होली है.होली पर रंग,गुलाल ,अबीर और रंग भरे गुब्बारे पर फेंके जाते हैं.क्या आपने कभी सोचा है की होली पर पत्थर फेंके जाते है?
भारत में कुछ ऐसे जगह भी है जहां होली पत्थरों के साथ खेला जाता है.आइए जानते हैं होली की कुछ अनोखी परंपराओं के बारे में.
मध्य प्रदेश के लोग होली के दिन अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए एक साथ होते हैं.इस दिन लड़के मांदल नामक वाद्य यंत्र बजाते हैं ताकि लड़की उन्हें शादी की मंजूरी देदे.
मध्यप्रदेश के मालवा गांव में होली के दिन एक-दूसरे पर जलते हुए अंगारे फेंके जाते हैं, जिससे बचने के लिए लोग इधर-उधर भागते हैं.
हरियाणा के कैथल जिले में होली के दिन मातम मनाया जाता है.मान्यता ये है की कैथल में श्रीराम स्नेही दास बाबा रहते थे.पूरे गांव के लोग उनका सम्मान करते थे.कुछ लोगों ने उन्हें बहुत अपमानित कर दिया था .इसी कारण से उन्होंने होली वाले दिन आग में कूदकर अपनी जान दे दी थी.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों और धार्मिक मान्यताओं की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़