Cheap Petrol Price: कुछ देशों में पेट्रोल 2 रुपये और 3 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. आइए जानते हैं वे कौन से देश हैं जहां पेट्रोल की कीमत नाम मात्र है.
भारत के अधिकतर शहरों में जहां पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये से ऊपर बनी हुई हैं, वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जहां यह पानी से भी सस्ता मिल रहा है. रविवार को मुंबई में पेट्रोल 105.01 रुपये प्रति लीटर तो दिल्ली में 94.77 रुपये प्रति लीटर था.
ईरान दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाला देश है. यहां पेट्रोल की कीमत मात्र 2.51 रुपये प्रति लीटर है. देश की विशाल तेल भंडार और सरकारी सब्सिडी की वजह से ईरान में पेट्रोल इतना सस्ता है.
लीबिया अफ्रीका का सबसे बड़ा तेल भंडार रखने वाला देश है. यहां पेट्रोल की कीमत 2.51 रुपये प्रति लीटर है. हालांकि, लीबिया में सब्सिडी वाले पेट्रोल की तस्करी एक बड़ी समस्या बनी हुई है, जिससे सरकार की कमाई को नुकसान हो रहा है.
दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत 3.03 रुपये प्रति लीटर है. यह दुनिया के सबसे बड़े तेल भंडारों में से एक है और सरकार अपनी जनता को लगभग मुफ्त पेट्रोल उपलब्ध कराती है. लेकिन अत्यधिक महंगाई और अव्यवस्थित रिफाइनरी प्रणाली के कारण यहां ईंधन की किल्लत बनी रहती है.
अंगोला में पेट्रोल की कीमत 28.44 रुपये प्रति लीटर है. यह अफ्रीका के शीर्ष तेल उत्पादक देशों में से एक है. यहां सरकार ईंधन पर सब्सिडी देती है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसे सुलभ बनाया जा सके. लेकिन आर्थिक असमानता के कारण हर नागरिक को इसका लाभ नहीं मिल पाता.
मिस्र में पेट्रोल की कीमत 29.39 रुपये प्रति लीटर है. मिस्र तेल उत्पादक और उपभोक्ता देशों में शामिल है. इसलिए यहां तेल की कीमतें दुनिया भर की तुलना में कम हैं. सरकार गरीब तबकों को पेट्रोल सब्सिडी देती है. हालांकि हाल के आर्थिक सुधारों के चलते सब्सिडी में कटौती की जा रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़