Advertisement
trendingPhotos2630139
photoDetails1hindi

चाकू हमले के बाद पहली बार इवेंट में बनठन कर पहुंचे सैफ अली खान, डेनिम शर्ट...मूंछ और शॉर्ट हेयर....किलर है LOOK

Saif Ali Khan First Public Appearance After Attack: 54 साल के सैफ अली खान चाकू हमले के बाद पहली बार किसी इवेंट में स्पॉट हुए. ये इवेंट नेटफ्लिक्स का था जिसमें सैफ की मचअवेटेड फिल्म 'ज्वेल थीफ' का टीजर रिलीज हुआ. इस टीजर रिलीज इवेंट में सैफ बनठन कर पहुंचे कि उनका लुक मिनटों में वायरल हो गया.

 

हमले के बाद सैफ हुए स्पॉट

1/5
हमले के बाद सैफ हुए स्पॉट

नेटफ्लिक्स ने एक के बाद एक कई फिल्मों और सीरीज का ऐलान किया है. इसी में से एक फिल्म सैफ अली खान की थी. इस मौके पर सैफ ब्लू डेनिम शर्ट के साथ डेनिम जींस और हाई हील्स के शूज पहनकर जैसे ही पहुंचे तो उनका लुक मिनटों में वायरल हो गया.

 

सैफ का डेनिम किलर लुक

2/5
सैफ का डेनिम किलर लुक

सैफ के कान के पीछे एक साइड बैंडेज लगी हुई है तो वहीं एक बाथ में क्रेप बैंडेज ब्लैक कलर का है. चेहरे पर मुस्कुराहट और अपना नया मूंछों वाले लुक में सैफ काफी हैंडसम लगे.

 

ज्वेल थीफ टीजर रिलीज

3/5
ज्वेल थीफ टीजर रिलीज

इस फिल्म में सैफ के साथ जयदीप अहलावत भी हैं. वहीं फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. इस मौके पर सैफ ने अटैक के बाद किसी इवेंट में हिस्सा लेने पर भी रिएक्ट किया. सैफ ने कहा कि 'आप सभी के सामने इस तरह से आकर बहुत खुश हूं. मैं इस मूवी के लिए काफी एक्साइटेड हूं.'

 

सैफ और जयदीप साथ-साथ

4/5
सैफ और जयदीप साथ-साथ

'मैं और सिद्धार्थ लंबे वक्त से इस फिल्म को लेकर बात कर रहे थे. मैं हमेशा से इस तरह की हीस्ट यानी कि लूट वाली फिल्म करना चाहता था. ऐसे में जयदीप से बेहतरीन को-स्टार कौन हो सकता था. बेसिकली ये बेहतरीन फिल्म है और मैं बहुत एक्साइटेड हूं.'

नेटफ्लिक्स इवेंट में पहुंचे सैफ

5/5
नेटफ्लिक्स इवेंट में पहुंचे सैफ

'ज्वेल थीफ' फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कब रिलीज होगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. लेकिन इतना जरूर है 'ज्वेल थीफ' के टीजर ने फैंस का एक्साइटमेंट काफी ज्यादा हाई कर दिया है. आपको बता दें, सैफ के घर 16 जनवरी की देर रात चोर ने घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया था. वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद उनकी अस्पताल में सर्जरी हुई. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़