पत्नी के कहने पर पति ने 10 लाख में बेच दी किडनी, फिर जो हुआ जानकर हिल जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow12629506

पत्नी के कहने पर पति ने 10 लाख में बेच दी किडनी, फिर जो हुआ जानकर हिल जाएंगे आप

पश्चिम बंगाल से हैरान करने वाली खबर आई है. पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर दिया. पत्नी ने पति को किडनी बेचने के लिए ऐसा ड्रामा रचा कि पति की जिंदगी तबाह हो गई. हां, उसने अपनी किडनी बेची और 10 लाख रुपये मिले. इसके बाद पत्नी ने जो किया सुनकर हर कोई हिल गया.

पत्नी के कहने पर पति ने 10 लाख में बेच दी किडनी, फिर जो हुआ जानकर हिल जाएंगे आप

एक महिला ने बेटी की पढ़ाई के नाम पर रुपये इकट्ठा करने के लिए पति को किडनी बेचने पर मजबूर कर दिया. पैसे आते ही उसने जो किया, सुनकर आप दंग रह जाएंगे. हां, पति के किडनी बेचने से मिले 10 लाख रुपये लेकर वह प्रेमी के साथ भाग गई. यह मामला पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले का है.

बताते हैं कि महिला कई महीने से पति को इस बात के लिए मना रही थी कि वह घर की आर्थिक स्थिति बेहतर करने और बेटी को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए अपनी किडनी बेच दे. पति राजी हुआ तो महिला ने किडनी के लिए एक खरीदार का भी जुगाड़ कर लिया. उसके साथ 10 लाख रुपये का कॉन्ट्रैक्ट भी कर लिया.

पति को क्या पता था कि पत्नी उसके पीछे कौन सा खेल खेलने जा रही है. पत्नी पर भरोसा करते हुए पति किडनी देने के लिए सर्जरी को तैयार हो गया. पिछले महीने सर्जरी हुई. पति पैसे घर ले आया, तो उसकी पत्नी ने उसे जल्दी ठीक होने के लिए आराम करने और बाहर न निकलने की सलाह दी.  

पति ने पुलिस को बताया, ‘फिर एक दिन वह घर से चली गई और वापस नहीं लौटी. बाद में मुझे पता चला कि अलमारी से 10 लाख रुपये नकद के साथ कुछ और चीजें गायब हैं.’

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सांकराइल में रहने वाले पति के परिवार की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. शिकायत के मुताबिक महिला पिछले एक साल से अपने पति पर किडनी बेचने और कुछ पैसे कमाकर अपना घर बेहतर तरीके से चलाने और अपनी 12 साल की बेटी को अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए दबाव डाल रही थी.

पति ने कहा कि उसके परिवार ने परिचितों की मदद से हावड़ा से बहुत दूर, कोलकाता के उत्तरी उपनगर बैरकपुर में उस घर का पता लगा लिया जहां उसकी पत्नी रह रही थी.

वहां, वह उस आदमी के साथ रह रही थी जिसके साथ वह कथित तौर पर भागी थी. शिकायत के मुताबिक, आरोपी महिला फेसबुक पर उस व्यक्ति से मुलाकात के बाद कथित तौर पर पिछले एक साल से प्रेम संबंध में थी. हालांकि, जब उसके पति, सास और बेटी उस आदमी के बैरकपुर वाले घर पहुंचे तो उसने बाहर आने से इनकार कर दिया.

महिला के प्रेमी ने पति के परिवार से कथित तौर पर कहा कि वह (महिला) अपने ससुरालियों पर वैवाहिक जीवन के 16 वर्षों के दौरान शारीरिक और मानसिक यातना देने का आरोप लगाते हुए तलाक का मुकदमा दायर करेगी.

पत्रकारों से बातचीत में उस व्यक्ति (कथित प्रेमी) ने इस बात से इनकार किया कि महिला ने सांकराइल स्थित अपने ससुराल से कोई नकदी ली है और दावा किया कि वह केवल वही पैसे लेकर आई जो उसने बचाए थे. पुलिस ने कहा कि वे कोई भी कार्रवाई शुरू करने से पहले महिला और उसके कथित प्रेमी से पूछताछ करेंगे. (भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news