Advertisement
trendingPhotos2629777
photoDetails1hindi

2 घंटा 2 मिनट की वो सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, खर्च 8 कमाए 80.43 करोड़, साउथ वाले 2 बार कर चुके कॉपी, कहानी में 'दृश्यम' की भी बाप

Best Suspense Thriller: अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर से लबालब कुछ जबरदस्त देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपको दमदार लगेगी. इसकी ना केवल कहानी दमदार है बल्कि इस मूवी ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस हिला दिया था. चलिए आज आपको what to watch सीरीज में इस सुपरहिट फिल्म के बारे में बताते हैं. 

सबसे फाड़ू फिल्म

1/5
सबसे फाड़ू फिल्म

2 घंटा 2 मिनट की इस फिल्म में शुरुआत से ही सस्पेंस शुरू हो जाता है. फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है फिल्म में सस्पेंस उतना ही गहराता चला जाता है. ये फिल्म वैसे तो साल 2012 में रिलीज हुई थी लेकिन अगर इसे आप अभी भी देखेंगे तो ये आपके दिमाग को घुमाने का दम रखती है.

 

2 घंटा 2 मिनट की धमाकेदार फिल्म

2/5
2 घंटा 2 मिनट की धमाकेदार फिल्म

ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि विद्या बालन की फिल्म 'कहानी' है. शुरू से आखिर तक ये पूरी मूवी विद्या बालन के कंधों पर टिकी है. इसमें एक्ट्रेस ने एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाया है. जो अपने लापता पति की तलाश करने निकल पड़ती है.

 

क्या है कहानी की स्टोरी

3/5
क्या है कहानी की स्टोरी

वो लंदन से कोलकाता पहुंच जाती है. लेकिन वहां पर हर कोई उसे यही यकीन दिलाने की कोशिश करता है कि ऐसा कोई है ही नहीं. इसके बाद कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है फिल्म का सस्पेंस उतना ही गहराता जाता है. इस फिल्म विद्या बालन के अलावा परमब्रता चट्टोपाध्याय और इंद्रनील सेन गुप्ता लीड रोल में हैं. 

8 करोड़ में कमाए 80 करोड़ से ज्यादा

4/5
8 करोड़ में कमाए 80 करोड़ से ज्यादा

फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है. जिसे लोगों का खूब प्यार मिला.बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक कहानी फिल्म का बजट करीबन 8 करोड़ था. जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 80.43 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

कहानी रिव्यू और रेटिंग

5/5
कहानी रिव्यू और रेटिंग

इतना ही नहीं फिल्म ने अपने नाम 5 फिल्म फेयर अवॉर्ड भी किए थे. जिसमें बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ड डायरेक्टर के अवॉर्ड शामिल हैं. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को IMDb पर रेटिंग 8.1 मिली है. इतना ही नहीं इस बॉलीवुड मूवी का दो बार साउथ में भी रीमेक बन चुका है. तेलुगू रीमेक में नयनतारा थी. इसका नाम 'अनामिका' था तो 2014 में रिलीज हुई थी. वहीं तमिल रीमेक का नाम 'नी एंगे एन अंबे' है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़