Advertisement
trendingPhotos2629686
photoDetails1hindi

Photo: 'गंजी लड़की' बोल कर चिढ़ाते थे लोग, लाल जोड़े में बनी दुल्हन तो देखने वाले रह गए दंग!

Viral News: सिर के बालों को खूबसूरती की निशानी माना जाता है, लेकिन अगर किसी के सिर पर बाल न हों तो लोग मजाक उड़ाने लगते हैं. खासकर लड़कियों के मामले में लोग सवाल करने लगते हैं कि "गंजी लड़की से शादी कौन करेगा?" हालांकि, कुछ लड़कियां आत्मविश्वास से इसका जवाब देना जानती हैं. इन्हीं में से एक हैं डिजिटल क्रिएटर नीहार सचदेवा जो अपने आत्मविश्वास से लोगों की सोच बदल रही हैं. वे बिना किसी झिझक के खुद को अपनाती हैं और दिखाती हैं कि खूबसूरती सिर्फ बालों से नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और व्यक्तित्व से होती है.

1/6

सिर के बाल किसी भी महिला की खूबसूरती में अहम भूमिका निभाते हैं. सुंदरता का वर्णन करने के लिए कवियों और शायरों ने भी बालों का जिक्र किया है. "ये रेशमी जुल्फें" से लेकर "काले-काले बाल" तक, कई गानों में हसीनाओं की सुंदरता को बालों के जरिए बयां किया गया है. लेकिन अगर किसी लड़की के सिर पर एक भी बाल न हो और वह फिर भी लाल जोड़े में सजी-संवरी आए तो दूल्हे की सांसें थम सकती हैं.

2/6

एलोपेसिया एरीटा से पीड़ित नीहार सचदेवा जब दूल्हन बनीं, तो कुछ ऐसा ही हुआ. उन्होंने खुद से प्यार जताते हुए बिग नहीं पहनी. बचपन में ही इस बीमारी के कारण उनके बाल झड़ गए, जिससे घरवालों ने उन्हें बिग पहनाने की कोशिश की. लेकिन नीहार ने खुद को अपनाते हुए अपना सिर मुंडवा लिया. यही नहीं जो लोग उनके गंजेपन का मजाक उड़ाते थे, उन्होंने उन्हें पार्टी में बुलाया और बिना बिग अपनी खूबसूरती को गर्व से फ्लॉन्ट किया.

3/6

 नीहार को लाल जोड़े में दुल्हन बनते हुए देखना सच में हर किसी के लिए खास था. जहां एक ओर अपनी खूबसूरत दुल्हन को देख दूल्हे की सांसे फूल गईं, वहीं दूसरी ओर उन लोगों का मुंह भी बंद हो गया जो कहते थे "गंजी लड़की से शादी कौन करेगा?" हालांकि, इससे पहले नीहार TheBaldBrownBride अभियान के लिए भी दुल्हन बन चुकी हैं, जिससे उन्होंने साबित किया कि खूबसूरती सिर के बालों में नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और आत्मस्वीकृति में होती है.

4/6

भारत में जन्मी और यूएस में रहने वाली नीहार सचदेवा ने 19 जनवरी 2025 को अरुण वी गणपति से शादी की. इस जोड़े ने अपनी शादी की खुशियां तस्वीरों और वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर की और शादी की तारीफ भी की. नीहार बिना बिग के लाल रंग के जोड़े में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जबकि अरुण आइवरी शेरवानी में रॉयल नजर आ रहे थे.

5/6

नीहार सचदेवा ने अपने खास दिन के लिए एक हेवी कढ़ाई वाला लाल रंग का जोड़ा पहना. उनके लहंगे में प्लीट्स के डिजाइन के साथ बारीक एम्बॉडरी की गई है, जिसमें मोटिफ्ट, पर्ल, स्टोन और सीक्वेंन के साथ चमकती ग्रीन पत्तियां भी जोड़ी गई हैं जो इसे और भी आकर्षक बना रही हैं. उनका ब्लाउज भी इंट्रीकेट एम्बॉडरी से सजा हुआ था जो पूरे लुक को हैवी और रॉयल बना रहा था. हालांकि, उन्होंने एक लाइटवेट दुपट्टा कैरी किया था, जिसकी बॉर्डर पर बारीक कढ़ाई से सजावट की गई थी जो उनकी पूरी ड्रेस को एक खूबसूरत संतुलन दे रहा था.

6/6

नीहार सचदेवा ने अपनी शादी से पहले TheBaldBrownBride अभियान के तहत दुल्हन बनने का अनोखा अनुभव साझा किया था. गंजे लुक को नॉर्मल और खूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने अपने अंदाज से एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया. उस समय भी उन्होंने लाल रंग का लहंगा पहना था जो गोल्डन जरी वर्क से सजा हुआ था और बेहद आकर्षक लग रहा था. इसके साथ ही उन्होंने मांग टीका लगाकर अपने गंजे सिर को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ फ्लॉन्ट किया, जिससे उन्होंने ब्राइडल फैशन में एक नई दिशा दी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़