दिल्ली में अब मेगा शो, चुनाव की तारीख करीब आते ही भाजपा ने बनाया 'मिशन टॉप-5'
Advertisement
trendingNow12610930

दिल्ली में अब मेगा शो, चुनाव की तारीख करीब आते ही भाजपा ने बनाया 'मिशन टॉप-5'

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने विधानसभा चुनाव की जंग जीतने के लिए अपना मास्टर प्लान का खुलासा कर दिया है.

दिल्ली में अब मेगा शो, चुनाव की तारीख करीब आते ही भाजपा ने बनाया 'मिशन टॉप-5'

Delhi polls BJP gears up for mega rallies: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने विधानसभा चुनाव की जंग जीतने के लिए अपना मास्टर प्लान का खुलासा कर दिया है. बीजेपी के ट्रंप कार्ड की बात करें तो हर बार की तरह इस बार भी पार्टी प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के चेहरे को आगे रखकर दिल्ली की हर गली में कमल खिलाने की तैयारी कर चुकी है. बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए ऐसा चक्रव्यूह रचा है कि जिसे भेदना इस बार आसान नहीं होगा. 

बीजेपी के पांच फंडे

जैसे जैसे चुनावी तारीख नजदीक आ रही है, सोशल मीडिया पर जारी पोस्टर WAR और वीडियो WAR के इतर जमीन पर भी बीजेपी आक्रामक प्रचार कर रही है. अपने प्रचार अभियान के आखिरी 14 दिनों में उसे धार देने के लिए बीजेपी ने दिल्ली में विशाल रैलियां कराने का खाका खींच लिया है. इसके तहत पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, मनोहर लाल खट्टर और नितिन गडकरी सहित तमाम पार्टी नेता दिल्ली में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेगे. इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और नेता भी अभियान में शामिल होंगे.

मुख्यमंत्रियों-उपमुख्यमंत्रियों से जातियों को साधेगी बीजेपी?

बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, असम के सीएम और फायरब्रांड हिंदू नेता हिमंत बिस्वा सरमा और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को दिल्ली में प्रचार के लिए उतारा जा रहा है. जनवरी के आखिरी हफ्ते में मोदी की 3-4 रैलियां हो सकती हैं. बीजेपी पूर्वांचल के मतदाताओं को लुभाने के लिए 23 जनवरी से रैलियों की एक सीरीज चलाने जा रही है, जिसमें यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य चेहरा होंगे. आदित्यनाथ दिल्ली भर में विभिन्न स्थानों पर कुल 14 रैलियों को संबोधित करेंगे. योगी आदित्यनाथ की रैलियां किराड़ी, बाहरी दिल्ली, केशव पुरम, उत्तर पश्चिम दिल्ली, शाहदरा, करोल बाग, नजफगढ़, महरौली, सहादरा, दक्षिणी दिल्ली और मयूर विहार में होंगी.

दिल्ली के मतदाताओं के लिए प्लान

दिल्ली में पूर्वांचल और उत्तराखंडी मतदाताओं को बड़े पैमाने पर बीजेपी के लिए वोट कराने की अपील करने के लिए कई प्रमुख पूर्वांचली और उत्तराखंडी चेहरों को काम पर लगा दिया गया है. पूर्वांचल समाज को साधने के लिए रवि किशन, मनोज तिवारी, निरहुआ, सम्राट चौधरी और गिरिराज सिंह अगले गुरुवार यानी 23 जनवरी से दिल्ली में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. इसके अतिरिक्त, बीजेपी महत्वपूर्ण पूर्वांचली मतदाताओं वाले इलाकों में कई बाइक रैलियां आयोजित करेगी.

2500 बैठकों में 4 दर्जन सीटें जीतने पर फोकस! 

बीजेपी की चुनावी मेहनत पर नजर डालें तो पार्टी पहले ही 2500 से अधिक छोटी बैठकें और ड्राइंग-रूम मीटिंग्स कर चुकी है. मकर संक्रांति पर बीजेपी ने करीब 70 बैठकें आयोजित करने का लक्ष्य रखा था. अबतक ऐसी 50 कामयाब मीटिंग हो चुकी हैं. इन बैठकों का टारगेट दिल्ली के सभी मतदाताओं को बीजेपी सरकारों द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से मिल रहे लाभों और केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में समझाना है.

दिल्ली में रहने वाले करीब 50 फीसदी पूर्वांचली मतदाताओं को अपने पाले में करके बीजेपी विधानसभा चुनाव में अपना वोट शेयर पहले की तुलना में कई गुना बढ़ाने पर फोकस कर रही है. बीजेपी का अभियान स्लम क्षेत्र के मतदाताओं के बीच जोर पकड़ चुका है. राजधानी के स्लम इलाकों में रहने वाले अधिकांश वोटर पूर्वांचल (पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार) से आते हैं. इस बीच पीएम मोदी 21 जनवरी को 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं से ऑनलाइन बातचीत करेंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news