Kumbh Mela 2025: बिहार की बेटी ने महाकुंभ में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 13000 फीट से कूदकर दिया निमंत्रण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2599938

Kumbh Mela 2025: बिहार की बेटी ने महाकुंभ में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 13000 फीट से कूदकर दिया निमंत्रण

Kumbha Mela 2025: बिहार की बेटी अनामिका शर्मा ने महाकुंभ से पहले 13000 फीट की ऊंचाई से कूदकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इस दौरान उनके हाथ में दिव्य कुंभ भव्य कुंभ’ का आधिकारिक झंडा था.

अनामिका शर्मा

जहानाबाद: प्रयागराज के महाकुंभ की भव्य शुरुआत हो गई है. वहीं महाकुंभ के शुरुआत के साथ ही बिहार की एक बेटी सुर्खियों में आ गई है. दअसल बिहार के जहानबाद की रहने वाली अनामिका शर्मा ने महाकुंभ से पहले 13000 फीट की ऊंचाई से कूदकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.  अनामिका शर्मा को इस जज्बे के लिए दुनिया भर से बधाई मिल रही है. महाकुंभ से पहले 2024 में भी भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड के कनौली गांव की रहने वाली अनामिका शर्मा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से गांव के लोग भी काफी उत्साहित हैं. अनामिका शर्मा की सफलता से लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. बता दें कि अनामिका शर्मा ने इस बार महाकुंभ का दिव्य कुंभ भव्य कुंभ’ का आधिकारिक झंडा लेकर13000 फीट से छलांग लगाते हुए महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया है. अनामिका के पिता अजय शर्मा भी प्रयागराज में रहते हैं‌‌.

ये भी पढ़ें- Kumbh Mela 2025: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान जाएंगे महाकुंभ, मेला में बिताएंगे तीन दिन

ग्रामीण अनूप शर्मा ने बताया कि अनामिका शर्मा उर्फ़ बन्नी भारत की यंगेस्ट पैराट्रूपर स्काई जंपरन हैं. बो बिहार के जहानाबाद जिले के कनौली गांव की रहनेवाली हैं. लेकिन फ़िलहाल वो अपने पिता के साथ प्रयागराज में रह रही हैं. अनामिका शर्मा का ननिहाल मोकामा के चिंतामणिचक में है. अनामिका के नाना का नाम आनंद प्रसाद सिंह है. अनामिका को पैराट्रूपर स्काई जंप की ट्रेनिंग उनके पिता अजय शर्मा ने दी जो एयरफोर्स में कार्यरत हैं. अनामिका ने 10 साल की उम्र में पहली स्काई जंपिंग की थी, तो इस बार उन्होंने बैंकॉक में 13000 फीट की ऊंचाई से हाथ में भगवा ध्वज लेकर जंप लगाकर प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया है. बताया जा रहा है कि अनामिका शर्मा जल्द ही जहानाबाद आने वाली है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news