Jharkhand News: झारखंड के साबिहगंज में जमीन हड़पने को लेकर हुए विवाद में ग्राम प्रधान को गोली मार दी. जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
Trending Photos
साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में अपराधियों की गोली से जख्मी ग्राम प्रधान होली कोड़ा की इलाज के दौरान मौत हो गई. सोमवार की सुबह बड़तल्ला गांव के पास उन पर उस वक्त गोलियां चलाई गई थीं, जब वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. होली लकड़ा को इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल ले जाया गया था. गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया था. इसके बाद परिजनों ने उन्हें बिहार के भागलपुर स्थित माया हॉस्पिटल में दाखिल कराया था.
सोमवार की शाम ऑपरेशन कर उनके शरीर में फंसी गोली निकाली गई, लेकिन अंततः उन्होंने दम तोड़ दिया. महादेववरण पंचायत के ग्राम प्रधान होली कोड़ा ने साहिबगंज सदर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान पुलिस को दिए अपने फर्द बयान में कहा था कि वह सुबह टहलने के लिए अपने मित्र पवन पंडित और सीटी कुमार के साथ बड़तल्ला गांव के पोखर की तरफ गए थे. इसी दौरान झाड़ी से एक व्यक्ति निकला और उनके ऊपर गोली चला दी. गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया.
उन्होंने बताया था कि हमलावर मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह का करीबी है. वे लोग मिर्जाचौकी मार्केट की जमीन को हड़पना चाह रहे थे. इसका विरोध करने पर उन्हें गोली मारी गई है. ग्राम प्रधान की मौत की खबर के बाद इलाके के लोग आक्रोशित हैं. वे हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान गोलियों के तीन खोखे बरामद किए हैं.
इनपुट- आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!