Kumbh Mela 2025: बिहार ट्रांसपोर्टर संगठन ने नीतीश, योगी को पत्र लिखा, महाकुंभ के दौरान परमिट में छूट की मांग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2599890

Kumbh Mela 2025: बिहार ट्रांसपोर्टर संगठन ने नीतीश, योगी को पत्र लिखा, महाकुंभ के दौरान परमिट में छूट की मांग

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 के दौरान बिहार से प्रयागराज जाने वाले बसों के लिए ‘परमिट’ और ‘प्रवेश कर’ में छूट देने के लिए  बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने सीएम नीतीश कुमार औऱ सीएम योगी को पत्र लिखा है.

बिहार ट्रांसपोर्टर संगठन

पटना: ‘बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन’ ने सोमवार को राज्य की नीतीश कुमार सरकार और पड़ोसी उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ प्रशासन से महाकुंभ मेले के दौरान बस संचालकों को रियायत देने का आग्रह किया. फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने नीतीश और योगी को संबोधित एक पत्र में उनसे महाकुंभ मेले के दौरान बिहार के तीर्थयात्रियों को प्रयागराज ले जाने वाली बसों के लिए क्रमशः ‘परमिट’ और ‘प्रवेश कर’ में छूट देने का अनुरोध किया.

सिंह ने मुजफ्फरपुर से से बात करते हुए कहा, “हम केवल महाकुंभ के दौरान राहत चाहते हैं, जो सनातन धर्म का सबसे बड़ा समागम है और दो महीने से भी कम समय में खत्म हो जाएगा. बिहार के लोगों का महाकुंभ से बहुत लगाव है और उत्तर प्रदेश के साथ बिहार के सामाजिक एवं सांस्कृतिक संबंध भी बहुत गहरे हैं.”

ये भी पढ़ें- Motihari News: बाहर कमाने बोलकर घर से निकला युवक, पांच दिन बाद मुर्गा मार्केट में गला रेता शव बरामद

सिंह ने दावा किया कि तीर्थयात्रियों को महाकुंभ में ले जाना बिहार के ट्रांसपोर्टरों के लिए “आस्था का विषय है, न कि पैसा कमाने का अवसर”, ऐसे में यह अस्थायी छूट बहुत मददगार साबित होगी. उन्होंने कहा, “हमने दोनों राज्यों की सरकारों से अनुरोध किया है कि वे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागमों में से एक महाकुंभ में योगदान देने में बिहार के ट्रांसपोर्टरों की मदद करें.”

इनपुट- भाषा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news