Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार और बीजेपी मंत्री पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में दानव राज है.
Trending Photos
पटना: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर बढ़ते अपराध को लेकर हमलावर हैं. शनिवार को बेतिया में दबंग पीनू द्वारा एक आदमी को जबरन अपनी गाड़ी में बैठकर होटल ले जाने के बाद उससे जबरदस्त जमीन लिखवाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, तेजस्वी यादव इस मामले में लगातार नीतीश सरकार और बीजेपी मंत्री पर निशाना साध रहे हैं. तेजस्वी यादव एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री रही तथा वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री रेणू देवी के आदतन अपराधी भाई जो जमीन हड़पने, अपहरण, हत्या, रंगदारी सहित दर्जनों संगीन मामलों में नामजद है.
तेजस्वी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि उसने कल फिर बेतिया में एक व्यक्ति का अपहरण कर, उसे अपने होटल ले जाकर मारपीट की एवं पिस्तौल की नोक पर जमीन हड़पने के लिए जबरन साइन कराए. आगे उन्होंने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि बिहार में पूर्णत: राक्षस राज स्थापित हो चुका है. सरकार और उसके मुखिया बेसुध है. हमने सबूत सहित वीडियो मीडिया के साथियों को भी दिया है लेकिन सत्ता प्रमाणित दुर्दांत भाजपाई अपराधियों को कोई नहीं पकड़ सकता. यही मंत्री का भाई किसी अन्य दल का होता तो तथा वो किसी से ऊंची आवाज़ में भी बात कर लेता तो सब छाती पीट-पीटकर विधवा-विलाप कर रहे होते.
तेजस्वी यादव ने मौजूदा सरकार को दानवराज बताते हुए लिखा कि इस दानवराज में तो यह अपहरण, मारपीट, पिस्तौल और जमीन कब्जा का मामला है. दोनों उपमुख्यमंत्रियों सहित समस्त सरकार को ऐसे दुर्दांत लुटेरे अपराधी, भू-माफिया, शराब माफिया, बालू माफिया और अपहरणकर्ता DK Tax देते है. इससे पहले तेजस्वी यादव ने इस मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया था.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!