Good News: बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी, कृषि विभाग में जल्द भरे जाएंगे 1,000 खाली पद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2599819

Good News: बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी, कृषि विभाग में जल्द भरे जाएंगे 1,000 खाली पद

Bihar News: बिहार के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जहां कृषि विभाग में 1000 खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा. इसके अलावा 2,000 नए पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा. 

 

बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी, कृषि विभाग में जल्द भरे जाएंगे 1,000 खाली पद

Bihar News: पटना: बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही है. कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को ऐलान किया कि कृषि विभाग में खाली पड़े 1,000 पदों को जल्द भरा जाएगा. इसके अलावा 2,000 नए पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा. पटना स्थित कृषि भवन सभागार में सहायक निदेशक स्तर के 28 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद मंगल पांडेय बोले, आज कृषि विभाग के बिहार कृषि सेवा कोटि-2 (कृषि अभियंत्रण) संवर्ग के 19 सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों और कोटि-5 (पौधा संरक्षण) संवर्ग के 9 सहायक निदेशक स्तर के राजपत्रित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए. 

ये भी पढ़ें: मोतिहारी, बेतिया, रक्सौल से महाकुंभ जाना चाहते हैं, तो यह रूट प्लान हो सकता है बेस्ट

उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि पौधा संरक्षण संवर्ग के नवनियुक्त सहायक निदेशक स्तर के अधिकारी किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए जैविक उपाय अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे. वे फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों और रोगों से बचाव के लिए किसानों को अनुशंसित मात्रा में उपादानों के इस्तेमाल के बारे में जानकारी देंगे. 

ये भी पढ़ें: बेखौफ अपराधियों का तांडव! घर में सोए व्यक्ति की गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

पांडेय ने कहा, बिहार में पिछले कुछ वर्षों में फसलों की खटाई के बाद खेतों में पराली जलाने की प्रवृति बढ़ी है, जबकि अवशेषों का प्रबंधन कर किसानों की आय में वृद्धि की जा सकती है. फसल अवशेष प्रबंधन में कृषि यंत्रों की अहम भूमिका है. मुझे उम्मीद है कि कृषि अभियंत्रण संवर्ग के नवनियुक्त सहायक निदेशक स्तर के अधिकारी किसानों को यंत्रों के रखरखाव और उनकी उपयोगिता के बारे में बताएंगे. 

इनपुट - भाषा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news