Jharkhand Anti Naxal Operation: राजधानी रांची में आज स्पेशल फैर्स जगुआर के 17वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर झारखंड से नक्सलियों के सफाया के लिए झारखंड पुलिस ने 31 मार्च तक का लक्ष्य रखा है. जगुआर स्थापना दिवस के मौके पर नक्सली ऑपरेशन में किस तरीके से हमारे जवान अपनी जान जोखिम में डालकर उसको अंजाम देते हैं, इस बात की तस्वीर जगुआर कैंप में डेमोंसट्रेशन के जरिए देखा गया.
Trending Photos
Anti Naxal Operation in Jharkhand: आंध्र प्रदेश के ग्रे हाउंड की तर्ज पर नक्सल अभियान में झारखंड जगुआर की भूमिका बेहद कारगर है. निर्माण के 17 सालों में जगुआर की वजह से माओवादी समेत तमाम उग्रवादी संगठनों पर नकेल कसा गया है. वहीं, झारखंड से नक्सलियों के सफाए के लिए झारखंड पुलिस ने 31 मार्च तक का लक्ष्य रखा है. लक्ष्य से 40 दिन की दूरी है, लेकिन झारखंड के पुलिस कप्तान को यह भरोसा है कि इन 40 दिनों में राज्य में बाकी बचे नक्सलियों का भी पूरी तरीके से सफाया कर दिया जाएगा. झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहा है. सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ने की कवायद भी जारी है. वहीं, दूसरी तरफ झारखंड पुलिस विभिन्न फोर्सज की मदद से उन पर अंकुश लगाने में भी कामयाब हो रही है. नक्सली ऑपरेशन में किस तरीके से हमारे जवान अपनी जान जोखिम में डालकर उसको अंजाम देते हैं. इस बात की तस्वीर जगुआर कैंप में डेमोंसट्रेशन के जरिए देखा गया.
ये भी पढ़ें: पटना में NDA का प्रेस कांफ्रेंस, संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन के 5वें चरण की घोषणा
कार्यक्रम के दौरान जगुआर के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. नक्सल अभियान के दौरान एनकाउंटर जैसा माहौल को दिखाया गया. जवानों ने इस डेमो में बताया कि कैसे माओवादी जंगल, पहाड़ों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. इसके बाद पुलिस बलों की घेराबंदी के लिए जगह-जगह पर आईईडी लगाई जाती है. जवानों के लिए आईईडी की चुनौती से निपटना और माओवादियों का मुकाबला बीहड़ों में कितना मुश्किल होता है, जगुआर के जवानों ने यह दिखाया.
दरअसल रांची के टेन्द्रग्राम में झारखंड जगुआर के 17वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता सहित झारखंड पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. फिलहाल झारखंड में नक्सल ऑपरेशन के दौरान झारखंड जगुआर के जवान सीआरपीएफ के ब्लॉक के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर नक्सल अभियान चला रहे हैं. राज्य गठन के बाद से लेकर अब तक झारखंड जगुआर के 23 जवान शहीद हो चुके हैं. इसके अलावा 2008 में स्थापना से अब तक झारखंड जगुआर की झोली में अनगिनत उपलब्धियां भी हैं. इस दौरान डीजीपी ने कहा कि नक्सल पर आपके खून पसीने से हम ने काबू पाया गया. अब नक्सली चंद इलाकों में सीमित हैं. 17 साल में जगुआर ने नक्सल आउटफिट्स के खिलाफ बेहतर काम किया है.
ये भी पढ़ें: शादी के बाद पहली बार पति के साथ दिखी आस्था सिंह, जोड़ी को नजर न लगे
जगुआर के 17वीं स्थापना दिवस के मौके पर झारखंड जगुआर ने डेमोंसट्रेशन के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन दिया, तो वहीं नक्सलियों को भी एक मैसेज देने का काम किया गया है कि राज्य में जो भी बचे हुए नक्सली हैं या तो वे आत्मसमर्पण कर दें नहीं तो एक दिन वो जरूर पुलिस की गोलियों के शिकार होंगे.
इनपुट - कामरान जलीली
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!