Bihar Weather Update: बिहार के मौसम में बदलाव लगातार जारी है. आज राज्य के कई जिलों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की संभावना को मौसम विभाग की ओर से जताया गया है.
Trending Photos
Bihar Today's Weather Update: पटना: बिहार के मौसम में लगातार बदलाव के साथ तापमान में उतार चढ़ाव जारी है. राज्य के अधिकांश जिलों से सर्दी विदा हो चुकी है. बिहार का मौसम अभी सुहावना बना हुआ है. सुबह और शाम के समय लोगों को हल्दी सर्दी का अहसास होता है, लेकिन दिन में तेज धूप निकलने की वजह से हल्की गर्मी भी लोगों को महसूस होने लगी है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. साथ ही अगले 72 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में भी कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. आज राज्य के कई जिलों का मौसम शुष्क रहेगा. तो वहीं, कई जिलों में वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है मौसम विभाग की ओर से जताया गया है.
ये भी पढ़ें: Astha Singh 1st Look After Marriage: शादी के बाद पहली बार पति के साथ दिखी आस्था सिंह, जोड़ी को नजर न लगे
आज इन जिलों में होगी वर्षा
आज उत्तर पश्चिम बिहार, उत्तर मध्य बिहार और दक्षिण पश्चिम बिहार का मौसम शुष्क रहने की संभावना है, आसमान साफ रहेगा. यहां बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी नहीं किया है. वहीं, उत्तर पूर्व बिहार और दक्षिण मध्य बिहार के कई जिलों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. जिसमें- सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, गया, नालंदा, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया शामिल है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Actress Neha Malik: लाल सूट, सुनहरे बाल और हाई हील्स, देसी खूबसूरती की मालकिन नेहा मलिक! देखिए तस्वीरें
अधिकतम-न्यूनतम तापमान
आज राज्य का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. वहीं, राजधानी पटना अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!