Nishant Kumar Politics Entry: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के सिसासत में आने की चर्चा जोरों पर है. नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने मीडिया के जरिए से बिहार की जनता से अपील की है कि नीतीश कुमार ने बिहार के लिए बहुत विकास किया है.
Trending Photos
Nishant Kumar: इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव से पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में एंट्री लेंगे. चर्चा तो यहां तक है कि वह विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. मगर, इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, पटना के पॉलिटिक्स हलकों में यह चर्चा तेज है कि निशांत कुमार जदयू की विरासत को संभालेंगे. कहा रहा है कि निशांत कुमार की पॉलिटिक्स में एंट्री तय है. इसके लिए समय और तारीख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद तय करेंगे!
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार 21 फरवरी, 2025 दिन दिन शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब हुए. निशांत कुमार से जब यह सवाल किया गया कि क्या वह बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे? इस पर सीएम के बेटे ने कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि, इस दौरान अपने पिता के लिए जनता से वोट मांगने से नहीं चूके. इससे साफ जाहिर होता है कि वह सियासी गुण सिखने लगे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने मीडिया के जरिए से बिहार की जनता से अपील की है कि नीतीश कुमार ने बिहार के लिए बहुत विकास किया है. उन्होंने कहा कि इसलिए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के समर्थन में आएं. बिहार में डबल इंजन की सरकार बनाएं. नीतीश कुमार दोबारा सीएम बनेंगे, तब बिहार विकास के रास्ते पर तेजी से रफ्तार भरेगा.
ध्यान दीजिए कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के सिसासत में आने की चर्चा जोरों पर है. वैसे, नीतीश कुमार अब तक राजनीति में परिवारवाद को लेकर विरोधियों पर हमलावर रहे हैं, लेकिन निशांत कुमार के राजनीति में उतारने को लेकर जदयू में भी मंथन का दौर जारी है. जदयू के कई नेता तो उनके वेलकम को तैयार बैठे हैं.
यह भी पढ़ें:CM नीतीश के बेटे निशांत ने जनता से की बड़ी अपील, क्या राजनीति में आने को हैं तैयार?
माना जा रहा है कि सीएम के बेटे निशांत कुमार 14 मार्च, 2025 होली के बाद औपचारिक तौर पर अपने सियासी सफर की शुरुआत कर सकते हैं. इसका समय और तारीख नीतीश कुमार ने खुद तय किया है. ऐसी चर्चा राजनीति गलियारों में हो रही है.
यह भी पढ़ें:JDU को झटका! CM नीतीश कुमार के करीबी पूर्व सांसद कांग्रेस में शामिल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!