Bihar Congress News: कांग्रेस इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ नया और बड़ा करने वाली है. माना जा रहा है कि वह कन्हैया कुमार को चुनावी मैदान में उतार सकती है. अगर कन्हैया कुमार विधायकी का चुनाव लड़ते हैं कि ये बड़ा दिलचस्प माहौल होगा.
Trending Photos
Kanhaiya Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस तैयारी में जुटी हुई है. कांग्रेस बिहार में पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है. लोकसभा चुनाव में तीन सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद अब रणनीतिक तौर पर भी सटीक काम करने में जुटी है. इसी बानगी कांग्रेस ने कृष्णा अल्लावरू को बिहार कांग्रेस का प्रभारी बना कर दिखा दिया. अब चर्चा हो रही है कि कांग्रेस कन्हैया कुमार को बिहार विधानसभा का चुनाव लड़वा सकती है. पार्टी इसके लिए प्लानिंग कर रही है.
दरअसल, कन्हैया कुमार साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बेगूसराय से सीपीआई के टिकट पर इलेक्शन लड़े थे. हालांकि, बीजेपी के गिरिराज सिंह से उनको हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद कन्हैया कुमार ने सीपीआई का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया. तब चर्चा होने लगी कि बिहार में कांग्रेस को युवा चेहरा मिल गया. मगर, कांग्रेस कन्हैया कुमार को बिहार में को रुतबा नहीं दिला पाई. बिहार कांग्रेस के नेताओं में कन्हैया कुमार एर्जेस्ट नहीं कर पाए!
कन्हैया कुमार को कांग्रेस ने नार्थ दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़वाया. हालांकि, कन्हैया कुमार को लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के मनोज तिवारी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. अब कांग्रेस पार्टी मन बना चुकी है कि कन्हैया कुमार को बिहार विधानसभा चुनाव में उतारा जाए.
हालांकि, कन्हैया कुमार को लेकर महागबंधन की सहयोगी दल राजद भी असहज महसूस करती हैं, क्योंकि राजद को लगता है कि तेजस्वी यादव का कद कन्हैया कुमार के बिहार में एक्टिव होने से छोट हो सकता है. इसलिए वह कन्हैया के समर्थन में बहुत कम दिखाई देती है. मगर, सोशल मीडिया पर भी चर्चा होने लगी है कि कन्हैया कुमार को बिहार विधानसभा चुनाव लड़ाने के लिए कांग्रेस प्लान बना चुकी है.
यह भी पढ़ें:बीजेपी विधायक को 3 महीने की जेल, कोर्ट ने जुर्माना भी ठोंका
दरअसल, माना जाता है कि अगर कन्हैया कुमार बिहार विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस को बिहार में एक युवा नेता मिलेगा. विधानसभा में कांग्रेस का बहुत बेबाकी से आवाज उठाएगा. पार्टी बिहार में जो धीरे-धीरे रसलताल में चली गई है, उसे उठाने में मदद मिलेगी. इन सब रणनीति के पीछे सूत्र बताते हैं कि राहुल गांधी का हाथ है. वह अब किसी समझौते के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: निशांत कुमार की पॉलिटिक्स में एंट्री तय, समय और तारीख CM नीतीश कुमार तय करेंगे
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!