Jamui News: बिहार के जमुई जिले में एक शादी की चर्चा पूरे शहर में हो रही है. हर चौक-चौराहे पर लोग बातें कर रहे हैं. दरअसल 7 महीने की गर्भवती लड़की की प्रेमी के साथ मंदिर में शादी हुई है, जो काफी लंबे समय से एक दूसरे के साथ प्रेम प्रसंग में थे.
Trending Photos
Jamui News: आपने कई शादियों को देखा और इसके बारे में सुना होगा, लेकिन आजकल बिहार के जमुई जिले में एक ऐसी शादी हुई है, जिसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है. जमुई शहर में लोग चौक-चौराहे पर इस शादी की जमकर तारीफ तो कई जमाने को लेकर कई तरह की बातें भी करने लगे हैं. दरअसल जमुई शहर के पंचमंदिर में 7 माह की गर्भवती प्रेमिका के साथ प्रेमी ने फेरे लेते हुए, हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की है. इस शादी को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ मंदिर में लगी रही. हालांकि, प्रेमी और प्रेमिका के परिजन भी इस शादी समारोह में शामिल हुए. शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यह वीडियो गुरुवार शाम 4:00 बजे की बताई जा रही है. दरअसल प्रेमी युवक जमुई के शाहपुर गांव के रहने वाला है, जिसका नाम परमानंद कुमार बताया जाता है. जबकि प्रेमिका झाझा के बलुआ गांव की रहने वाली बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: पुष्पा का 'बाप' है डंस! रिलीज होते ही खेसारी की फिल्म ने बाजा फाड़ दिया
दोनों प्रेमी-प्रेमिका एक ही जाति के हैं. प्रेमी जीएनएम की पढ़ाई कर रहा है, जिसका ट्रेनिंग कुछ दिनों से सदर अस्पताल में चल रहा है. जिस वजह से क्लास के भी सभी जीएनएम छात्र और छात्रा शादी समारोह में मौजूद थे. बताया जाता है कि परमानंद कुमार और सोनम कुमारी के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लगातार दोनों एक दूसरे से मिलते भी थे. भले ही दोनों की शादी नहीं हुई थी, लेकिन दोनों का प्रेम इतनी गहराई तक पहुंच गया था कि उन्होंने साथ जीने मरने की कसमें खाई और संबंध बनाया.
ये भी पढ़ें: पुष्पा का 'बाप' है डंस! रिलीज होते ही खेसारी की फिल्म ने बाजा फाड़ दिया
इस दरमियान प्रेमिका गर्भ से रह गई, लेकिन शायद इसकी जानकारी प्रेमी को नहीं थी. जब तक इसकी जानकारी प्रेमी और अन्य परिवार वालों को होती तब तक काफी देर हो चुकी थी. बताया जाता है कि प्रेमिका 7 महीने की गर्भवती है. इसकी जानकारी मिलते ही प्रेमी को फौरन शादी करना पड़ा. हालांकि, पहले तो परिवार वाले इस शादी से राजी नहीं थे, लेकिन अब दोनों परिवार भी इस शादी से राजी हो चुके हैं. शादी के इस वीडियो को देख लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इनपुट - अभिषेक निरला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!