Ali Anwar Joined Congress: कांग्रेस में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान उनकी कुछ बातों ने काफी आकर्षित किया. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस परिवार में शामिल होने का फैसला किया.
Trending Photos
JDU Former Mp Ali Anwar Joined Congress: जनता दल यूनाइटेड के पूर्व सांसद अली अनवर ने 21 फरवरी, 2025 दिन शुक्रवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा. पूर्व सांसद अली अनवर ने कहा कि मैं साल 2017 से ही बागी हो गया था जब नीतीश कुमार महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए. मुझे सदन से बाहर कर दिया गया था. मुझे कई पार्टियों की ओर से ऑफर मिले. खासतौर पर भाजपा ने भी मुझे पार्टी में शामिल होने के लिए कहा था. लेकिन, मैं अपने वसूलों पर टिका रहा और बीजेपी में नहीं गया.
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि राहुल गांधी ने हाल ही में बिहार का दौरा किया और एक जनसभा की. जो लोग पूछ रहे थे कि कांग्रेस बिहार में कब सत्ता संभालेगी, उन्हें अब जवाब मिल गया है. राहुल गांधी के आने से यह स्पष्ट है कि कांग्रेस ने राज्य में 'मिशन बिहार' शुरू कर दिया है. मिशन बिहार के तहत बिहार से भाजपा और जदयू को बाहर का रास्ता दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्रों में महिला कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया जाएगा. बिहार चुनाव तक मैं राज्य में ही रहूंगी.
यह भी पढ़ें:8 साल के बच्चों को नीतीश ने मारी थी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये रहा पूरा मामला
इससे पहले 20 फरवरी, 2025 दिन गुरुवार को पटना पहुंची अलका लांबा ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा था कि 2025 में नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. उन्होंने ऐलान किया कि वह हर जिले और लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगी, निरंतर बैठकें होंगी और मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जो भी जरूरी होगा, वह करेंगी. इस साल एक ही राज्य हमारा लक्ष्य है, वह है बिहार. उन्होंने सदस्यता अभियान भी तेज करने की बात कही.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:IIT-JEE Free Coaching: बिहार में IIT-JEE के लिए करिए फ्री कोचिंग, यहां भरें फॉर्म
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!