Tej Pratap Yadav News: बसंत पंचमी के अवसर पर तेज प्रताप यादव ने पटना में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया.
Trending Photos
Tej Pratap Yadav News: राजद अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बसंत पंचमी के अवसर पर पटना में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की. वे पटना सिटी अनुमंडल फतुहा के चौक मोड़ पहुंचे और राजद कार्यकर्ताओं के साथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की और हवन किया. इसको लेकर पूजा पंडाल में उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई. पूजा समिति के लोगो ने तेज प्रताप को माता की चुन्दरी भेंट की. तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं. तेज प्रताप ने एक्स पर लिखा कि आज सरस्वती पूजा के अवसर पर बख्तियारपुर, फतुहा सहित पटना विश्वविद्यालय एवम् अन्य पूजा पंडाल में मां की प्रतिमा का दर्शन किया.
आज सरस्वती पूजा के अवसर पर बख्तियारपुर,फतुहा सहित पटना विश्वविद्यालय एवम् अन्य पूजा पंडाल में मां की प्रतिमा का दर्शन किया। #TejPratapYadav #RJD pic.twitter.com/WzPu2NW1Dr
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) February 3, 2025
उधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सरस्वती पूजा की सभी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा कि समस्त देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं! तेजस्वी के इस पोस्ट पर लोग मजाक बना रहे हैं. एक यूजर्स (@PSharanam) ने लिखा कि तुम्हारा तो दूर-दूर तक शिक्षा से संबंध नहीं है. वहीं एक अन्य यूजर्स (@Prakash7pandey) ने लिखा कि ये बचपन में किया होता तो 9वीं फेल नहीं कहलाता. एक अन्य यूजर (@phirseyogibaba) ने लिखा कि मां सरस्वती की कृपा होती तो तुम और तुम्हारा भाई पढ़ लिख लिए होते. जानवरों का चारा चुराने वालों पर किसी की कृपा नहीं होती है.
समस्त देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं! #basantpanchmi #saraswatipuja #TejashwiYadav pic.twitter.com/wLDT8LzaPA
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 2, 2025
ये भी पढ़ें- बिहार के 6 सरकारी अस्पतालों की बदल जाएगी सूरत, देखें लिस्ट में कौन-कौन से हॉस्पिटल
बता दें कि बिहार पुलिस ने इस बार पटना समेत बिहार के अधिकतर जिलों में सार्वजनिक रूप से सरस्वती पूजा करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया है. इतना ही नहीं सरस्वती पूजा पर्व के अवसर पर विसर्जन जुलूस के लिए भी अनुज्ञप्ति प्राप्त करना अनिवार्य है. जिला प्रशासन ने समितियों से अपील की है कि वे पारंपरिक एवम आध्यात्मिक तरीके से शांतिपूर्ण माहौल में पूजा सम्पन्न कराने के साथ साथ शरारती तत्वों पर नकेल कसने में प्रशासन का सहयोग करें. दिशा-निर्देश में यह भी स्पष्ट कहा गया है कि समितियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर मूर्ति विसर्जन करना होगा. पूजा-अर्चना एवं जुलूस के दौरान डीजे बजाने को लेकर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!