Bettiah Police: आसनसोल के एसीपी ने बेतिया के एसडीपीओ विवेक दीप से संपर्क किया और लड़की को सुरक्षित रेस्क्यू करने की अपील की. इस पर एसडीपीओ विवके दीप ने महज एक घंटे में लड़की का रेस्क्यू करके परिजनों को सौंप दिया.
Trending Photos
Bettiah Police: बिहार की बेतिया पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. बेतिया पुलिस ने पश्चिम बंगाल की एक लड़की का महज एक घंटे में रेस्क्यू करके परिजनों को सौंप दिया. लड़की पश्चिम बंगाल के आसनसोल की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि युवती यहां अपनी मर्जी से काम करने आई थी, लेकिन लड़की के परिजनों ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल के थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा था कि लड़की को ले जाने वाले लोग वहां उससे गलत काम कराना चाहते हैं. इसपर आसनसोल के एसीपी ने बेतिया के एसडीपीओ विवेक दीप से संपर्क किया और लड़की को सुरक्षित रेस्क्यू करने की अपील की. इस पर एसडीपीओ विवके दीप ने महज एक घंटे में लड़की का रेस्क्यू करके परिजनों को सौंप दिया.
एसडीपीओ विवेक दीप ने लड़की का रेस्क्यू मुफ्फसील थाना अंतर्गत घरदान चौक से किया. लड़की आर्केस्ट्रा संचालक के यहां मौजूद थी. पुलिस ने छापेमारी करके लड़की का रेस्क्यू किया. बंगाल से आए लड़की परिजनों ने बेतिया पुलिस को धन्यवाद किया है. परिजनों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि एक घंटे के अंदर उनकी बेटी का रेस्क्यू हो जाएगा. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि वे लड़की परिजनों के साथ दो दिन से लगातार सम्पर्क में थे. उनके आते ही त्वरित कार्यवाही कर लड़की का रेस्क्यू कर उनको सुपुर्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- कीचड़ से सुराग निकाला और अपराधी को धर दबोचा... बेतिया के SDPO ही असली 'सिंघम' हैं
SDPO विवेक दीप को 'सिंघम' कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. वे पहले भी ऐसे ही कारनामे कर चुके हैं. उनके नाम से भी बदमाश कांपने लगते हैं. अपराधी चाहे जितना चालाक हो लेकिन बेतिया के 'सिंघम' यानी SDPO विवेक दीप से बच नहीं सकता है. उन्होंने एक ऐसे केस का खुलासा कर दिया, जिसमें दो महीने तक पुलिस उलझी रही थी. बच्ची का रेप और मर्डर केस को सुलझाने में जब अन्य पुलिस अधिकारियों के पसीने छूट गए तो यह केस SDPO विवेक दीप को सौंपा गया. SDPO विवेक दीप ने सीबीआई की तर्ज पर पूरे केस की जांच की और कीचड़ से सुराग खोज निकाला. जिसके बाद आरोपी भी सलाखों के पीछे पहुंच गया.
रिपोर्ट- धनंजय द्विवेदी
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!