Barh Road Accident News: बाढ़ अनुमंडल के खंभा और बाजितपुर गांव के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. देर रात हुए इस हादसे में एक दंपत्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Trending Photos
Barh Road Accident News: बिहार के पटना जिला अंतर्गत बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला और बख्तियारपुर के बीच दो बाइकों की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत. इस भीषण सड़क हादसे में एक दंपत्ति की मौत हो गई. जबकि एक बच्चा सहित तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, बाढ़ अनुमंडल के खंभा और बाजितपुर गांव के पास यह सड़क दुर्घटना घटी है. वहीं हादसे बाद घटना स्थल की ओर लोगों दौड़ पड़े. जिसके बाद पुलिस को सड़क दुर्घटना की सूचना दी गई. फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दंपत्ति और उसके बच्चे को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दंपत्ति को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: बेतिया पुलिस की बड़ी कामयाबी, एक घंटे में लड़की का रेस्क्यू करके परिजनों को सौंपा
वहीं घायल बच्चे सहित तीन लोगों का इलाज जारी है. बता दें कि दो बाइक सवार के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर में यह हादसा हुआ है. घटना देर रात की बताई जा रही है. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने देर रात में ही घटना के तुरंत बाद इसकी सूचना गस्ती पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपत्ति और उसके बच्चे को बख्तियारपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दंपत्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल बच्चे का इलाज चल रहा है. जबकि दूसरे बाइक पर सवार दो युवकों को अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में भर्ती कराया गया, जहां से उन दोनों को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसवालों ने कर दी मौलाना की पिटाई, एसपी ने 5 को किया निलंबित
इस घटना को लेकर बख्तियारपुर थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि मृत दंपति को पोस्टमार्टम हेतु देर रात अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया, वहीं बच्चे का इलाज चल रहा है. बाइक सवार घायल दोनों युवकों के शरीर पर चाकू लगने के निशान हैं. दोनों युवक की पहचान फुलेलपुर निवासी नवीन कुमार (19) और रंजीत कुमार (20) के तौर पर हुई है.
यह भी पढ़ें: किसान मजदूर यूनियन की बैठक में बगहा को जिला बनाने की मांग, आंदोलन की चेतावनी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!