Jamui Accident News: अरवां गांव से तिलक फलदान करके सुबह करीब 3 बजे लौटने के क्रम में लखीसराय रोड से नवादा रोड प्रवेश करने के दौरान स्कॉर्पियो और हाइवा में टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि जमुई से शेखपुरा की ओर तेज गति में बालू लेकर जा रही 18 चक्का हाइवा ट्रक ने स्कॉर्पियो के बाए साइड जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Trending Photos
Jamui Accident News: बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा में मंगलवार की सुबह करीब 3:00 बजे सिकंदरा मुख्य चौक पर तिलक फलदान से लौट रहे स्कॉर्पियो और हाईवा ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. दोनों गाड़ियों के बीच भिड़ंत इतना भीषण थी कि स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक नवादा जिले के रोह थाना अंतर्गत कुंज गांव से एक स्कॉर्पियो पर छह लोग सवार होकर लखीसराय जिले के कजरा थाना अंतर्गत अरवां गांव तिलक फलदान में गए थे.
यह भी पढ़ें: 50 हजार के इनामी बदमाश पर पुलिस का शिकंजा, अवैध हथियार के साथ शंकर यादव गिरफ्तार
वहीं अरवां गांव से तिलक फलदान करके सुबह करीब 3 बजे लौटने के क्रम में लखीसराय रोड से नवादा रोड प्रवेश करने के दौरान स्कॉर्पियो और हाइवा में टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि जमुई से शेखपुरा की ओर तेज गति में बालू लेकर जा रही 18 चक्का हाइवा ट्रक ने स्कॉर्पियो के बाए साइड जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना भयानक था कि सिकंदरा चौक के समीप मिडिल स्कूल के गेट को तोड़ते हुए स्कॉर्पियो स्कूल के कैंपस तक जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस भयानक दुर्घटना में स्कार्पियो सवार रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव निवासी 70 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पिता स्वर्गीय रामबालक सिंह, एवं 66 वर्षीय रमाकांत सिंह पिता बिंद्रा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 62 वर्षीय अरुण सिंह पिता गया सिंह की इलाज़ के दौरान नवादा में मौत हुई है. वहीं कुंज गांव निवासी 50 वर्षीय विपिन सिंह पिता स्वर्गीय वाल्मीकि सिंह, 14 वर्षीय कृपा शंकर गौरव पिता पवन कुमार गौरव एवं नवादा जिले के महुली गांव निवासी स्कॉर्पियो चालक 35 वर्षीय वरुण कुमार पिता स्वर्गीय रामेश्वर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज नवादा में किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: नशे में धुत पहले पत्नी को कुदाल से मारा, फिर मां सरस्वती की प्रतिमा को किया खंडित
जानकारी के मुताबिक, सभी घायल को सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजनों के द्वारा सभी को इलाज के लिए नवादा ले जाया गया है. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा सिकंदरा मुख्य चौक से दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो एवं हाईवे ट्रक को हटाया गया है.
यह भी पढ़ें: 2 बाइक की आमने-सामने से भीषण टक्कर में एक दंपत्ति की मौत, 3 की हालत गंभीर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!