Bettiah News: बिहार के बेतिया के एक स्कूल में सरस्वती पूजा नहीं होने से छात्र आक्रोशित हो गए. जिसके बाद विद्यालय में छात्रों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान करीब आधा दर्जन शिक्षकों को बंधक बना लिया गया. इसके अलावा आक्रोशित छात्रों की भीड़ ने स्कूल में तालाबंदी भी कर दिया और वहां जमकर बवाल काटा. बता दें कि हाल ही हर जगह बसंद पंचमी का त्योहार मनाया गया है. इस दौरान बिहार के कई स्कूलों और अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में सरस्वती माता की मूर्ती लाकर धूम-धाम से पूजा पाठ किया, लेकिन बेतिया के इस विद्यालय में ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसे बाद से वहां के छात्र आक्रोशित हो गए और स्कूल में जमकर बवाल काटा.
बेतिया के नरकटियागंज प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय केसरिया में सरस्वती पूजा नहीं होने से छात्र आक्रोशित हो गए.
आक्रोशित छात्रों ने स्कूल में तालाबंदी कर दिया है. इसके साथ ही करीब आधा दर्जन शिक्षकों को छात्रों ने अभिवावकों के साथ मिलकर बंधक बना दिया.
इस दौरान छात्रों के समर्थन में अभिवावक भी उतर गए हैं और स्कूल में जमकर बवाल किया.
छात्रों का कहना है कि स्कूल में इस वर्ष सरस्वती पूजा नहीं मनाया गया है. इसका क्या कारण है शिक्षकों को बताना होगा.
आक्रोशित छात्र अधिकारियों से स्कूल के शिक्षकों पर कार्रवाही की मांग कर रहें हैं. लाचार होकर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं बाहर खड़े हैं.
स्कूटी से आई शिक्षिका ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्रों ने शिक्षिका की नहीं सुनी है.
वहीं इसको लेकर सरपंच बृजेश प्रसाद ने आरोप लगाया है कि स्कूल में चार साल से सरस्वती पूजा नहीं हो रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़