Bihar Politics: JDU कार्यालय में NDA का प्रेस कांफ्रेंस, संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन के 5वें चरण की घोषणा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2655536

Bihar Politics: JDU कार्यालय में NDA का प्रेस कांफ्रेंस, संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन के 5वें चरण की घोषणा

Bihar Politics: पटना के जेडीयू कार्यालय में आज NDA का संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हुआ है, जिसमें एनडीए संयुक्त सम्मेलन के पांचवें चरण की घोषणा की गई है. 

 

JDU कार्यालय में NDA का प्रेस कांफ्रेंस, संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन के 5वें चरण की घोषणा

Bihar Politics: पटना: राजधानी पटना में आज जेडीयू कार्यालय में NDA का संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हुआ है, जिसमें NDA गठबंधन दलों के अध्यक्ष शामिल हुए. इस दौरान NDA संयुक्त सम्मेलन के पांचवें चरण की घोषणा की गई. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि कल हमने चौथा चरण पूरा कर लिया है. NDA के कार्यकर्ताओं में उत्साह है, ये शुभ संकेत है. साल 2025 में हमने जो लक्ष्य रखा है, वो अब छोटा लग रहा है. वहीं, बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि पांचवें चरण के यात्रा की घोषणा आज की गई है.

ये भी पढ़ें: ट्रेन में चढ़ने की जंग, बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन पर उमड़ी असंख्य भीड़

सीएम नीतीश में दैवीय शक्ति
15 जनवरी से हमने संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का शुरुआत किया था. हमने सोचा नहीं था कि एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता इतनी बड़ी तादाद में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे, लेकिन काफी संख्या में कार्यकर्ता हर जिले से आ रहे हैं. दिलीप जायसवाल ने कहा मुझे लगता है कि सीएम नीतीश में दैवीय शक्ति आ गया है. प्रगति यात्रा से फ्री होने के बाद सीएम मंत्रियों को फोन करते हैं और विकास के लिए हो रहे कार्यों की जानकारी लेते हैं. 

ये भी पढ़ें: बगहा में भालुओं का राज, खेत में गए किसान का चबाया दोनों पैर, हालत गंभीर

NDA संयुक्त सम्मेलन पांचवा चरण
NDA संयुक्त सम्मेलन पांचवा चरण 27 फरवरी समस्तीपुर, 1 मार्च मधेपुरा , 9 मार्च शेखपुरा, 22 मार्च मुंगेर, 23 मार्च पूर्णिया, 23 मार्च कटिहार , 29 मार्च भागलपुर, 29 मार्च नवगछिया और 30 मार्च बांका हो होगा. बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य के सभी जिलों में एनडीए की एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिए 15 जनवरी से संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत की गई है. एनडीए संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का चार चरण पूरा हो गया है. अब आज इसके पांचवें चरण की घोषणा भी कर दी गई है. 
 
इनपुट - निशेद कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news