Bihar Politics: मकर संक्रांति के अवसर पर राजद अध्यक्ष ने राबड़ी आवास पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया है. वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आवास पर भी दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार की सियासी गलियारों में मकर संक्रांति के भोज की चर्चा जोर-शोर से हो रही है. प्रदेश में नेताओं की ओर से चूड़ा- दही भोज का आयोजन करना परंपरा रही है. दही-चूड़ा भोज अगर लालू प्रसाद यादव की ओर से दिया जा रहा हो, तो इसके राजनीतिक मायने निकलना तय है. मकर संक्रांति के अवसर पर राजद अध्यक्ष ने राबड़ी आवास पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया है. भोज के लिए सोमवार (13 जनवरी) से ही राबड़ी आवास पर चहल-पहल जारी है. भोज के लिए आवश्यक सामान लाया जा रहा है. आज (14 जनवरी) की सुबह से ही नेताओं की चलह-पहल देखने को मिल रही है.
वहीं दूसरी ओर बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आवास पर भी दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. इस भोज में सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित एनडीए के तमाम नेता मौजूद रहे. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने सबका स्वागत किया और अपने हाथों से सभी को चूड़ा-दही परोसा गया. एनडीए के कई दिग्गज नेता एक ही टेबल पर दही चूड़ा खाते दिखे. केंद्रीय मंत्री और लोपजा-रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान भी चूड़ा-दही भोज का आयोजन करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव नहीं लड़ेगी RJD, 'बिहारियो' पर भी तेजस्वी ने किया था केजरीवाल को सपोर्ट
बता दें कि लालू यादव द्वारा जब वर्ष 2016 में मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज दिया गया था तो सियासी तौर पर उसकी जमकर चर्चा हुई थी. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे. राजद अध्यक्ष की ओर से 2017 में भी राबड़ी आवास पर हुए दही-चूड़ा भोज आयोजित किया गया था. इस दौरान लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के माथे पर दही का टीका लगाया था. यह तस्वीर उस वक्त काफी चर्चा में आई थी. हालांकि, इस बार लालू यादव की ओर से सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं को भोज में बुलाया गया है. राजद पार्टी के तमाम नेता सुबह से ही राबड़ी आवास पहुंच रहे हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!