Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2601068
photoDetails0hindi

Bettiah Kidnapping: बेतिया अपहरण कांड के आरोपी पीनू की संपत्ति की होगी कुर्की, पति-पत्नी के खिलाफ वारंट जारी

Bettiah Kidnapping: बेतिया के चर्चित शिवपुजन महतो अपहरण कांड से पूरे बिहार में सियासत गरमा गई है. एक तरफ जहां विपक्ष इस मामले को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर है, तो वहीं इस मामले में अब बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने पीनू डॉन की गिरफ्तारी के लिए बड़ी कार्रवाई की है.  

1/5

पुलिस ने पीनू और उसकी पत्नी की गिरफ्तारी लिए न्यायालय से उनके नाम का वारंट ले लिया है. तीन दिन के अंदर अगर पीनू और उसकी पत्नी ने सेरेंडर नहीं करते हैं तो उनकी संपत्ति को कुर्क कर लिया जाएगा.

2/5

पीनू सफेदपोश अपराधी है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार लगी हुई है. पीनू और उसकी पत्नी इलाके में संगठित अपराध चलाते है. पीनू ने जिस पिस्तौल से अपहरण किया उसका लाइसेंस उसकी पत्नी के नाम से है.

3/5

जिस काली कार से अपहरण हुआ है वो भी पीनू की पत्नी के नाम से है. अपहृत को  जीडी गोयनका स्कूल में रखा गया था. दोनों पति पत्नी संगठित रूप से जमीनों पर कब्जा करने का काम करते थे.

4/5

बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि पीनू सफ़ेदपोश अपराधी है. तीन दिन के अंदर सरेंडर करे नहीं तो गिरफ्तारी और कुर्की होगी.

5/5

बता दें कि बीते दिन बेतिया जिला में अपहरण का लाईव वीडियो सामने आया था.जिसमे एक व्यक्ति को दिनदहाड़े पिस्टल की नोंक पर उठाकर ले जाया जा रहा था.इस वीडियो के सामने आने के बाद राज्य में सनसनी फैल गई थी.

इनपुट- धनंजय द्विवेदी