Madhubani News: कमला रिवर फ्रंट, बाबा बिदेश्वर स्थान और शांतिनाथ महादेव मंदिर के विकास का रास्ता साफ, जल्द शुरू होगा काम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2601425

Madhubani News: कमला रिवर फ्रंट, बाबा बिदेश्वर स्थान और शांतिनाथ महादेव मंदिर के विकास का रास्ता साफ, जल्द शुरू होगा काम

Madhubani News: मधुबनी के कमला रिवर फ्रंट, बाबा बिदेश्वर स्थान और शांतिनाथ महादेव मंदिर का पर्यटक स्थल के दृष्टिकोण से विकास किया जाएगा. जिसके लिए निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ हो जाएगा. 

कमला रिवर फ्रंट, बाबा बिदेश्वर स्थान और शांतिनाथ महादेव मंदिर के विकास का रास्ता साफ

Madhubani News: पटना: बिहार के मधुबनी जिले के कमला रिवर फ्रंट, बाबा बिदेश्वर स्थान और शांतिनाथ महादेव मंदिर का पर्यटक स्थल के दृष्टिकोण से विकास किया जाएगा. बिहार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने मंगलवार को इसकी आधारशिला रखी. पर्यटन विभाग मधुबनी के कंदर्पी घाट (अंधराठाढ़ी) और कन्हौली घाट (झंझारपुर) में कमला नदी पर व्यू पॉइंट के निर्माण में 3.65 करोड़ रुपये, बाबा बिदेश्वर स्थान, झंझारपुर के विकास के लिए 5.01 करोड़ तथा शांतिनाथ महादेव मंदिर, झंझारपुर में पर्यटकीय आधारभूत संरचना के विकास के लिए 3.42 करोड़ रुपये खर्च करेगा.

ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर बिहार में बड़ा उलटफेर, NDA के बड़े नेता पहुंचे लालू से मिलने

मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया, कमला नदी पर व्यू पॉइंट के निर्माण के लिए पर्यटन विभाग की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. शीघ्र ही दोनों स्थलों पर पर्यटकों के लिए एक बेहतर व्यू पॉइंट के साथ ही कॉफी शॉप सहित अन्य जनसुविधाओं की उपलब्धता हो जाएगी. पर्यटन मंत्री ने बताया कि पर्यटन विभाग की स्वीकृत परियोजनाओं का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ हो जाएगा. 

योजना के अनुसार, शांतिनाथ तालाब में घाट, तालाब के किनारे पाथ-वे, तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन, सेल्फी प्वाइंट, मंदिर परिसर का विकास जैसे फ्लोरिंग, लाइटिंग और ड्रेनेज से जुड़े कार्य किए जाएंगे. बाबा बिदेश्वर स्थान में दुकान, विवाह भवन, शौचालय, घाट एवं म्यूजिकल फाउंटेन, मेन गेट, चारदीवारी और मंदिर परिसर का विकास किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सुविधाओं के विकास से दोनों मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव प्राप्त हो सकेगा. इस कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के पदाधिकारी और स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: एक आदमी बोलता है और दूसरा खंडन कर देता है; लालू परिवार में यह चल क्या रहा है?

हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'प्रगति यात्रा' के क्रम में मधुबनी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं की घोषणाएं की थी.

इनपुट - आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news