BSEB Practical Exam: 12वीं की प्रैक्टिकल एग्जाम में नकल करते दिखे छात्र, भागलपुर विश्वविद्यालय से जुड़ा है मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2601300

BSEB Practical Exam: 12वीं की प्रैक्टिकल एग्जाम में नकल करते दिखे छात्र, भागलपुर विश्वविद्यालय से जुड़ा है मामला

BSEB Practical Exam: बिहार बोर्ड के 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान भागलपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां छात्र फोन और गेस पेपर से नकल करते हुए नजर आए.

भागलपुर विश्वविद्यालय

भागलपुर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर की परीक्षा शुरू होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं. वहीं फाइनल परीक्षा से पहले राज्यभर के स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा हो रही है. इस दौरान भागलपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. भागलपुर में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध जिले के महादेव सिंह कॉलेज में छात्रों ने नकल करने की हदें ही पार कर दी. प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान छात्र मोबाइल और किताब देखकर प्रश्न को सॉल्व करते हुए नजर आए.

दरअसल कॉलेज में इंटर के प्रैक्टिकल की फाइनल परीक्षा हो रही है ऐसे में वहां छात्र गेस पेपर और उत्तर लिखे कागजों को कॉपियों को देखकर जवाब लिखते नजर आए. इस दौरान सबसे बड़ी लापरवाही कॉलेज प्रबंधन की ओर से देखने को मिली. जहां छात्रों के परीक्षा के लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं किये गए थे. परीक्षा हॉल में कोई शिक्षक मौजूद नहीं था. लैब टेक्नीशियन के भरोसे परीक्षा हो रही थी. जबकि इस परीक्षा का नम्बर इंटरमीडिएट के फाइनल परीक्षा के मार्कशीट पर जुड़ेगा. फिलहाल महादेव सिंह कॉलेज में धड़ल्ले से नकल का वीडियो वायरल है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: क्या लालू परिवार में पड़ रही है फूट, तेजस्वी यादव को छोड़ सभी नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खोले खड़े

केवल एक लैब टेक्नीशियन की ओर से परीक्षा का संचालन किया जा रहा था, जो निश्चित रूप से नियमों के विरुद्ध है. वहीं इस मामले में विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन की ओर से उठाए जाने वाले कदम पर अब सबकी नजरें टिकी हैं. फिजिक्स की प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान इसमें शामिल सभी स्टूडेंट्स नकल करते पाए गए. छात्र मोबाइल के साथ साथ एक-दूसरे से उत्तर देख रहे थे और किताबें खोलकर भी नकल कर रहे थे.

इनपुट- अश्वनी कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news