Bihar Politics: पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने आज राज्य के लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा, राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है.
Trending Photos
Bihar Politics: पटना: राजद सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने मंगलवार को राज्य के लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा, राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. आज से हिंदू धर्म में सारे शुभ काम शुरू हो जाते हैं. बिहार में चुनाव आने वाला है, ऐसे में दही-चूड़ा खाने के बाद तमाम राजनीतिक काम शुरू हो जाएंगे. उनका इशारा बिहार में राजनीतिक उथल पुथल की ओर था. मीसा भारती ने कहा, मुझे तो कुछ खास होता नहीं दिख रहा है, लेकिन मीडिया में कई अटकलें चल रही हैं. राजनीति में कुछ भी संभव है, ऐसे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
ये भी पढ़ें: जमीन लिखवाकर पैसा न देने पर रक्सौल के कबाड़ व्यवसायी का दिनदहाड़े अपहरण, मची खलबली
मीसा भारती ने कहा हम बिहार के लिए, बिहार के बेरोजगारों के लिए, युवाओं और महिलाओं के लिए हम लोग काम करना चाहते हैं. हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया. हम लोगों ने पांच लाख सरकारी नौकरी देने का जो वादा किया था उसे पूरा किया.
मीसा भारती ने यह भी कहा, जब से हमलोग सरकार से अलग हुए हैं, उसके बाद वैकेंसी का क्या हाल है, आपके सामने है. इतनी भारी संख्या में सांसद जीतने पर भी बिहार से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. न तो स्पेशल पैकेज दिया गया है और न कोई फैक्ट्री लगाई गई. इन सब चीजों पर महागठबंधन बिहार में काम करना चाहती है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को लेकर मीसा भारती ने कहा कि वह राज्य के मुख्यमंत्री हैं. उन्हें तो हमेशा यात्रा करनी चाहिए, लेकिन चुनाव के पहले ही उनको क्यों यात्रा याद आई है. हर चुनाव के पहले मुख्यमंत्री यात्रा करते हैं, वह भी कुछ अपना आकलन लगा रहे होंगे.
आगामी 18 जनवरी को राजद की कार्यकारिणी की बैठक को लेकर मीसा भारती ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें: Bettiah Kidnapping: पीनू डॉन ने पहले लिखवाई जमीन, फिर शिवपूजन महतो को फॉर्च्यूनर से छोड़ा यहां
दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर 18 जनवरी को पार्टी (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में बुलाई गई है. बैठक में कार्यकारिणी से जुड़े सभी पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है.
इनपुट - आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!