Bettiah International Stadium: बेतिया में बनेगा इंटरनेशनल स्टेडियम, 60 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2601394

Bettiah International Stadium: बेतिया में बनेगा इंटरनेशनल स्टेडियम, 60 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च

Bettiah International Stadium: बेतिया में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल परिसर बनाया जाएगा. इसके लिए नगर निगम एनओसी जारी करेगा. इस बारे में महापौर गरिमा देवी ने जानकारी दी

बेतिया में बनेगा इंटरनेशनल स्टेडियम

बेतिया: बेतिया के लोगों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही यहां एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल परिसर बनने जा रहा है. बिहार के  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश मिलने के बाद 60 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले इस नए स्टेडियम को पुराने जर्जर महाराजा स्टेडियम की जगह विकसित किया जाएगा. बेतिया के महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए नगर निगम एनओसी जारी करेगा.

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए नगर निगम एनओसी जारी करेगा. बिहार भवन निर्माण निगम के मुजफ्फरपुर डिविजनल कार्यालय की ओर से स्टेडियम का डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार किया जाएगा. प्रस्तावित खेल परिसर में राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण केंद्र भी बनाया जाएगा.

महापौर ने बताया कि नए स्टेडियम में आधुनिक सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाएगा. नए स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए 8 लेन का सिंथेटिक ट्रैक और विशेष आयातित घास वाला नेचुरल प्ले ग्राउंड बनाया जाएगा. इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए कैंटीन और जिम की भी व्यवस्था होगी. इसके अलावा वीवीआईपी और वीआईपी के लिए लग्जरी सुविधाओं के साथ साथ दो आवास कक्ष, 100 सीटों वाला कॉन्फ्रेंस हॉल और विशेष शेड युक्त वीआईपी दर्शक दीर्घा भी बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- BSEB Practical Exam: 12वीं की प्रैक्टिकल एग्जाम में नकल करते दिखे छात्र, भागलपुर विश्वविद्यालय से जुड़ा है मामला

महापौर ने आगे बताया कि लगभग 200×140 मीटर क्षेत्रफल का स्टेडियम होगा. साथ ही इसके दक्षिण दिशा में 80 मीटर का अतिरिक्त क्षेत्र भी कवर किया जाएगा. महापौर के अलावा नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह ने आश्वासन दिया है कि स्टेडियम के निर्माण के बाद इसकी रखरखाव नगर निगम पूरी तत्परता से करेगा.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news