Bihar Board Exam: बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाले इंटर और मैट्रिक परीक्षा शुरू होने में अब 20 दिन से भी कम समय बचा हुआ है. ऐसे में छात्रों के पास तैयारी के लिए आखिरी मौका है.
Trending Photos
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB) की ओर से कक्षा 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने में अब 20 दिन से भी कम समय बचा हुआ है. बोर्ड की तरफ से जारी डेटशीट के अनुसार, बिहार बोर्ड पहले 12 वीं(इंटर) कक्षा की परीक्षा और उसके बाद 10 वीं(मैट्रिक) की परीक्षा आयोजित करने वाली है. ऐसे में इन परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के पास तैयारी का ये आखिरी मौका है. इसलिए अगर आप अच्छी प्लानिंग से तैयारी करते हैं तो परीक्षा में अच्छे नंबर पा सकते हैं.
मॉडल पेपर सॉल्व करें
बिहार में इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में अब एक महीने से भी कम समय बाकी है ऐसे में आप मॉडल पेपर को सॉल्व करके अपनी तैयारी को पुख्ता कर सकते हैं. परीक्षा के समय अधिकरतर प्रश्न आपको मॉडल पेपर से ही पूछे जा सकते हैं ऐसे में अगर आप इसका अभ्यास करते हैं तो आपकी तैयारी बेहतरी हो सकती है.
पिछले साल के प्रश्न पत्र को हल करें
बिहार बोर्ड 2025 की इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए आप पिछले साल का प्रश्न पत्र को जरूर हल करें. ऐसा करने आपको इस बात का अंदाजा हो जाएगा की बोर्ड परीक्षा के दौरान किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं.
महत्वपूर्ण प्रश्नों के नोट्स बनाएं
बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान अंतिम समय में सबसे अहम बात ये हो जाता है कि महत्वपूर्ण प्रश्नों का एक नोट बना लें. इन प्रश्नों को आप बार बार लिखे उसका रिवीजन करते रहें. इन नोट्स से आपकी तैयारी को सही दिशा मिलेगी.
प्रत्येक दिन मॉक टेस्ट दें
बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे अहम ये हो जाता है कि आप हर दिन अलग अलग विषयों का मॉक टेस्ट जरूर करें. इस टेस्ट से आपको इस बात की जानकारी मिलेगी कि आप किन-किन प्रश्नों को हल करने में सक्षम और तैयारी के दौरान किस विषय के किस अध्याय में ज्यादा फोकस करने की जरुरत है.
समय बचाने की कोशिश करें
बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी के दौरान सबसे खास ध्यान इस बात का रखना है कि परीक्षा के समय प्रश्न पत्र को हल करने में आपको कितना समय लगता है. अगर किसी प्रश्न को हल करने में ज्यादा समय लगता है तो आपको अभी से ही समय प्रबंधन पर भी ध्यान देना होगा.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!