Road Accident in Patna: पटना में NH -30 पर एक स्कूटी को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. महिला इस्लामपुर की रहने वाली बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Trending Photos
Patna Road Accident: बिहार की राजधानी पटना में सड़क हादसा हो गया. राजधानी के NH -30 पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. इस सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. मामला पटना सिटी अनुमंडल फतुहा थाना क्षेत्र का है. पटना बख्तियारपुर NH-30 स्थित भिखुआ गांव के पास का हादसा हुआ. यहां स्कूटी सवार महिला को बेलगाम ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया
पटना के नेशनल हाईवे 30 (NH -30) पर हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और थाना ले गई. पुलिस ने इस दौरान कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया.
इस्लामपुर की रहने वाली थी सर्विला देवी
पुलिस ने महिला की पहचान नालंदा जिला के इस्लामपुर की रहने वाली सर्विला देवी के रूप में किया. जो पेशे से नर्स थी और पटना के कंकड़बाग स्थित सवेरा हॉस्पिटल में काम करती थी.
घर जा रही थी महिला
बताया जाता है कि मृतक महिला अपने सहकर्मी विवेक के साथ स्कूटी से अपने घर इस्लामपुर जा रही थी. इसी दौरान बेलगाम ट्रक ने पीछे जोरदार टक्कर मारा, जिससे महिला सड़क पर गिर गई और ट्रक चालक उसके ऊपर चढ़ाते हुए फरार हो गया.
यह भी पढ़ें:'उठाकर फेंक देंगे', बीजेपी विधायक की खुले मंच से धमकी! वीडियो वायरल
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटना की सूचना मिलने पर मृतक महिला के परिजन फतुहा थाना पहुंच गए. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो-रोकर बुराहाल है.
रिपोर्ट: प्रवीण कांत
यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: कहां खो हो गए भोजपुरी के ये सितारे? इन 5 एक्ट्रेस के बारे में जानिए
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!