झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक चंपई सोरेन की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें जमशेदपुर स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. शुरुआती जांच के बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ है. चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया पर अपनी तबीयत की जानकारी दी और कहा कि डॉक्टरों ने चिंता की कोई बात नहीं बताई है. भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
Trending Photos
Champai Soren Health Update: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला के भाजपा विधायक चंपई सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. जानकारी के अनुसार, उन्हें ब्लड प्रेशर और लूज मोशन से संबंधित समस्याओं के बाद शुक्रवार को जमशेदपुर स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया. हॉस्पिटल में उनकी स्थिति अब बेहतर बताई जा रही है और प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ है. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति में अब कोई गंभीर समस्या नहीं है, हालांकि शाम को उनकी फिर से स्वास्थ्य जांच की जाएगी और अस्पताल से हेल्थ बुलेटिन जारी किया जा सकता है.
चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी तबीयत के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण मुझे आज सुबह टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है, और अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि बहुत जल्द, पूरी तरह से स्वस्थ होकर, आपके बीच वापस आऊंगा.'
भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी चंपई सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं. आप जल्द से जल्द स्वस्थ होकर जनसेवा के मार्ग पर फिर से अग्रसर हों, यही हमारी कामना है."
यह पहली बार नहीं है जब चंपई सोरेन की तबीयत बिगड़ी हो. इससे पहले अक्टूबर महीने में भी उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें शुगर लेवल बढ़ने की वजह से जमशेदपुर के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
चंपई सोरेन की तबीयत को लेकर उनके समर्थक और पार्टी के अन्य नेताओं ने उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढें- 'भतीजी को रेत-रेतकर काटने के लिए तैयार हूं...', सपा नेता को बिहार से मिली धमकी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!