Jamui Crime News: बिहार के जमुई जिले के पॉश इलाके में दिनदहाड़े हथियार लहराने से सनसनी फैल गई है. इससे वहां के लोग दहशत में आ गए हैं. बताया जाता है कि शीतला कॉलोनी में गुरुवार को करीब एक बजे दो गुटों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक दिनदहाड़े हथियार लेकर पहुंच गया और वहां मौजूद लोगों को गोली मारने की धमकी देने लगा.
Trending Photos
Jamui Crime News: बिहार के जमुई जिले के पॉश इलाके में दिनदहाड़े हथियार लहराने से सनसनी फैल गई है. इससे वहां के लोग दहशत में आ गए हैं. बताया जाता है कि शीतला कॉलोनी में गुरुवार को करीब एक बजे दो गुटों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक दिनदहाड़े हथियार लेकर पहुंच गया और वहां मौजूद लोगों को गोली मारने की धमकी देने लगा. इतना ही नहीं कुछ देर बाद उसके तीन से चार और दोस्त वहां पहुंचे. जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा उसे समझा बूझाकर ले जाया गया, लेकिन हथियार दिखाकर गोली मारने की धमकी देने का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जोकि अब जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: झारखंड प्रशासन की खास पहल, अब सरकारी कार्यालयों के बाहर खुलेंगे मेधा डेयरी बूथ
इन सब के बीच जमुई के पुलिसिया कार्रवाई पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का यह भी कहना है कि पुलिस अधीक्षक के कार्यालय और आवास के महज कुछ ही दूरी पर इतना साहस दिखाना पुलिस के लिए चुनौती साबित कर रहा है. वहीं इसको लेकर शीतला कॉलोनी निवासी विनोद रजक ने बताया कि इस इलाके में इस तरह की घटना सामने आती ही रहती है. गुरुवार की दोपहर भी दो पक्षें के बीच मारपीट हुई थी. जिसके बाद एक युवक दिनदहाड़े पिस्तौल लेकर यहां पहुंच गया और गोली मारने की धमकी देने लगा. जिससे वे लोग भी काफी भयभीत है.
यह भी पढ़ें: दोस्त से दुष्कर्म, इंस्टाग्राम फ्रेंड के बुलाने पर मिलने आई लड़की से गैंगरेप
जबकि 2 साल पहले भी इसी इलाके में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वही आए दिन इस इलाके में कोचिंग संचालन के वजह से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. इस संबंध में पहले भी विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा भाजपा विधायक व टाउन थाने में आवेदन दिया गया था, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शी निरंजन सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर पहले से वे लोग मौजूद थे. इस बीच आरोपी युवक देसी कट्टा लेकर पहुंच गया. मामले को लेकर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. घटनास्थल पर जाकर पूरे मामले की जांच की जाएगी और आरोपी युवकों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, सीसीटीवी फुटेज भी बरामद हुआ है. जिसमें हथियार लहराते हुए युवक की पहचान कर ली गई है. बहुत जल्द उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा और घटना की जांच पड़ताल कर जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!