HMPV को लेकर मुजफ्फरपुर का सदर अस्पताल अलर्ट मोड पर, ऑक्सीजन प्लांट चालू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2605459

HMPV को लेकर मुजफ्फरपुर का सदर अस्पताल अलर्ट मोड पर, ऑक्सीजन प्लांट चालू

HMPV (ह्यूमन मेटापनेयूमोवायरस) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुजफ्फरपुर का सदर अस्पताल अलर्ट मोड पर है. अस्पताल ने विशेष वार्ड तैयार किया है और ऑक्सीजन प्लांट को सक्रिय कर दिया है. डॉ. बीएस झा ने मरीजों को मास्क पहनने और तुरंत जांच करवाने की सलाह दी है.

Muzaffarpur Sadar Hospital

मुजफ्फरपुर: देश के विभिन्न हिस्सों में HMPV (ह्यूमन मेटापनेयूमोवायरस) के बढ़ते मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. हालांकि, बिहार में अब तक HMPV का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन फिर भी सभी अस्पतालों में इस वायरस से निपटने के लिए जरूरी तैयारियां की जा रही हैं. मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में भी इस संबंध में विशेष कदम उठाए गए हैं.

सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने बताया कि अस्पताल में इस वायरस के संभावित मामलों से निपटने के लिए स्पेशल वार्ड चिन्हित कर दिए गए हैं. इसके साथ ही, काफी समय से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को भी चालू कर दिया गया है. इस प्लांट का हाल ही में मॉक ड्रिल भी किया गया था, ताकि किसी भी आपात स्थिति में यह पूरी तरह से कार्य कर सके.

इसके अलावा, अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर्स, कर्मचारियों और मरीजों से मास्क का इस्तेमाल करने के लिए कहा है, ताकि संक्रमण से बचा जा सके. डॉ. बीएस झा ने यह भी सलाह दी है कि अगर किसी को सर्दी, बुखार या अन्य कोई लक्षण महसूस हों, तो वह तुरंत जांच करवाएं.

इस बीच, देश के अन्य हिस्सों में HMPV के 15 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें गुजरात, पुडुचेरी और असम प्रमुख हैं. HMPV के लक्षण फ्लू और सामान्य सर्दी-जुकाम से मिलते-जुलते होते हैं, जिसमें खांसी, बुखार, गले में खराश, नाक बहना, शरीर में दर्द और सिरदर्द शामिल हैं. हालांकि, इस वायरस का कोई विशेष उपचार नहीं है, और चिकित्सक इसके लक्षणों का इलाज करते हैं.

सदर अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, मास्क पहनना, हाथों को नियमित रूप से धोना और संतुलित आहार लेना HMPV संक्रमण से बचाव के मुख्य उपाय हैं.

ये भी पढें- 'भतीजी को रेत-रेतकर काटने के लिए तैयार हूं...', सपा नेता को बिहार से मिली धमकी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news