Bihar Weather Today's Update: पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड का कहर लगातार जारी है, लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. राजधानी पटना में पछुआ हवाओं ने शीतलहर जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी है. गुरुवार को भी राजधानी में दिनभर ठंडी हवा चलती रही. वहीं, आज भी सुबह से पछुआ हवा चल रही है, जिसके कारण लोगों को अधिक ठंड महसूस हो रही है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार, 18 और 22 जनवरी के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आता रहेगा, इससे ठंड का प्रकोप बरकरार रहेगा और जनवरी अंत तक कनकनी रहेगी. बिहार के कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी कम हो जाती है और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जनवरी के बाद राज्य का न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरेगा, जिससे ठंड और बढ़ेगी. बिहार में बढ़ती ठंड की स्थिति ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.
पटना में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताया गया है.
ठंड और कनकनी के कारण अररिया जिले के फारबिसगंज में तापमान काफी गिर चुका है. बढ़ती ठंड की वजह से लोग दिन के समय भी अपने घरों में दुबके हुए रहते हैं. बावजूद इसके भीषण शीतलहर और कनकनी से बचाव के लिए फारबिसगंज नगर परिषद द्वारा अलाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है.
फारबिसगंज रेलवे स्टेशन और अनुमंडलीय अस्पताल जैसी सार्वजनिक जगहों पर भी अलाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण इन जगहों पर आने वाले लोगों को ठंड से बचने के लिए खुद से कागज जलाकर अलाव का इंतेजाम करना पड़ रहा है.
रेलवे स्टेशन और अनुमंडलीय अस्पताल में दूर दराज के ग्रामीण इलाकों से रात के समय भी लोग आते हैं, जिन्हें भीषण ठंड से राहत देने में नगर परिषद उदासीन दिख रहा है. यहां अलाव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है. (इनपुट - निषेद कुमार)
ट्रेन्डिंग फोटोज़