Muzaffarpur News: देश में बढ़ते HMPV मामले को देखते हुए मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल अलर्ट मोड में आ गया है, यहां ऑक्सीजन प्लांट को चालू कराया गया है. इसके साथ ही अस्पताल के चिकित्सकों को भी अलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया गया है.
Trending Photos
Muzaffarpur News: देश में HMPV के कई मामले मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब अलर्ट मोड में है. हालांकि, बिहार में अब तक एक भी HMPV के मामले नहीं मिले है. फिर भी बिहार के तमाम अस्पतालों में देश में बढ़ते HMPV के मामलों को देखते हुए, इसको लेकर तैयारी कर ली गई है. मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में भी इसको लेकर स्पेशल वार्ड चिन्हित कर लिया गया है. वहीं, सदर अस्पताल में काफी दिनों से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को भी अब चालू कर दिया गया है. जिसका पिछले दिनों मॉक ड्रिल भी किया गया था.
ये भी पढ़ें: ADM की गुंडागर्दी हुई समाप्त, जरा सी बात पर बैडमिंटन प्लेयर्स को था पिटा,जानें मामला
अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट एक्टिव
सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ बीएस झा ने बताया कि देश में बढ़ते HMPV के मामले को देखते हुए सदर अस्पताल में भी तैयारी कर ली गई है. स्पेशल वार्ड भी चिन्हित कर लिए गए है. वहीं, अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट को भी एक्टिव कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: गहरी नींद में सो रहे थे सब, गांव में अचानक लग गई आग, चारों तरफ मचा हाहाकार
चिकित्सकों को अलर्ट मोड में रहने का आदेश
वहीं, डॉक्टरों ने कर्मचारियों और मरीजों को मास्क का इस्तेमाल करने के लिए कहा है. इसके साथ ही जिनको भी सर्दी बुखार और अन्य लक्षण दिखें, उन्हें तुरंत जांच करवाने का निर्देश जारी किया गया है. हॉस्पिटल के चिकित्सकों को भी अलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया गया है.
इनपुट - मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!