Bihar Crime: VVIP को शराब की होम डिलीवरी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, कई लीटर विदेशी शराब और नगद जब्त
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2605573

Bihar Crime: VVIP को शराब की होम डिलीवरी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, कई लीटर विदेशी शराब और नगद जब्त

Bihar Crime News: बिहार के कटिहार में शराब की होम डिलीवरी करने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने 18 लीटर महंगा ब्रांडेड विदेशी शराब और 50 हजार नगद के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जो वीआईपी लोगों तक शराब की होम डिलीवरी करने का काम करता था. 

VVIP को शराब की होम डिलीवरी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, कई लीटर विदेशी शराब जब्त

Bihar Crime News: बिहार में इतने सालों से पूर्ण रूप से शराबबंदी होने के बावजूद यहां से शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. ऐसा ही एक और मामला बिहार के कटिहार जिले से सामने आया, जहां शराब की होम डिलीवरी करने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये मास्टरमाइंड शराब तस्कर वीआईपी तक को शराब की होम डिलीवरी करता था. मास्टरमाइंड शराब तस्कर किशन को नगर थाना पुलिस ने तीनगछिया मोहल्ला के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से मनिहारी थाना निवासी है. सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि 18 लीटर महंगा ब्रांडेड विदेशी शराब और 50 हजार से अधिक नकदी के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. 

ये भी पढ़ें: 'HMPV को लेकर अलर्ट मोड में रहें', सरकार ने डॉक्टरों को लेकर जारी किए सख्त निर्देश

VVIP को शराब की करता था होम डिलीवरी
पुलिस को आरोपी किशन से जब्त मोबाइल के आधार पर कई वीआईपी से शराब के लेनदेन को लेकर व्हाट्सएप चैटिंग और बातचीत का डिटेल हाथ लगा है. कटिहार शहर के वीआईपी लोगों तक शराब की होम डिलीवरी करने वाला मास्टरमाइंड किशन को कटिहार नगर थाना पुलिस ने तीनगछिया मोहल्ला के पास से गिरफ्तार किया है. 

18 लीटर विदेशी शराब और 50 हजार नगद जब्त 
इस बात की पुष्टि करते हुए सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि 18 लीटर महंगा ब्रांडेड विदेशी शराब और 50 हजार से अधिक नगद जो शराब की होम डिलीवरी कर कमाए गए थे, उसके साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. 

ये भी पढ़ें: क्या है बिहार शब्द का मूल अर्थ, नहीं जानते न? तो यहां जान लें, काम की जानकारी

गुप्त सूचना के आधार पर मास्टरमाइंड गिरफ्तार
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. पुलिस को किशन से जब्त मोबाइल के आधार पर ऐसे कई वीआईपी से शराब के लेनदेन को लेकर व्हाट्सएप चैटिंग और बातचीत का डिटेल हाथ लगा है, जिससे होम डिलीवरी के माध्यम से शहर के वीआईपी लोगों तक शराब पहुंचाने की एक बड़ी रैकेट का खुलासा आने वाले दिनों में हो सकता है. 

इनपुट - रंजन कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news