ललन सिंह के बयान से तेजप्रताप यादव का पारा हुआ हाई! कर दी बड़ी भविष्यवाणी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2655629

ललन सिंह के बयान से तेजप्रताप यादव का पारा हुआ हाई! कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Tej Pratap Yadav Reply Lalan Singh: तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि 2025 के चुनाव के बाद तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और नीतीश कुमार की कुर्सी चली जाएगी.

Tej Pratap Yadav respond to Lalan Singh statement predicted that Tejashwi will become CM

Tej Pratap Yadav vs Lalan SIngh: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अब बिहार में राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है. 2025 के अंत में होने वाले चुनाव की आधिकारिक घोषणा भले ही अभी दूर हो, लेकिन सियासी दलों के बीच बयानबाजियों का दौर शुरू हो चुका है. इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने भविष्यवाणी की है कि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव जल्द ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.  

"तेजस्वी यादव बनेंगे सीएम"
गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, "तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और पलटू राम की गद्दी जल्द ही छूटने वाली है. यह मेरी भविष्यवाणी है कि तेजस्वी यादव अगले मुख्यमंत्री होंगे." उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर भी हमला बोला और कहा कि उनका सपना जल्द ही चकनाचूर हो जाएगा.

ललन सिंह का पलटवार
इससे पहले केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव की ओर से जारी की गई अपराध की सूची पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि तेजस्वी को पहले यह समझना चाहिए कि अपराध किसे कहते हैं. उन्होंने आरजेडी शासनकाल पर तंज कसते हुए कहा, "अपने माता-पिता (लालू-राबड़ी) के शासन को देखें, जब अपहरण और फिरौती का उद्योग चलता था. अपराध को समझने के लिए पहले उन्हें अनुभव लेना चाहिए." ललन सिंह ने साफ कहा कि सिर्फ कागज जारी करने से कोई मुख्यमंत्री नहीं बन जाता.

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के आखिर में संभावित हैं. नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 तक है, जिसके बाद चुनाव कराए जाएंगे. संभावना है कि वोटिंग नवंबर की शुरुआत में होगी. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए (BJP, JDU, LJP-R, HAM और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी) और महागठबंधन (RJD, कांग्रेस) के बीच होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- दरभंगा, भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर में मेट्रो सेवा की तैयारी पूरी, 2029 तक मिलेगा सफर का आनंद

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news